पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप 2022 के सुपर-4 का आखिरी मुकाबला खेला गया। आज दोनों टीमें ने बस एक दूसरे की कमजोरी परखने की कोशिश की।
टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दोनों टीम इस मैच में अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतरी। पाकिस्तान की टीम 19.1 की ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने एकतरफा मैच में सिर्फ 17 ओवर में ही 124 रन बनाकर 5 विकेट से जीत हासिल की।
पाकिस्तान पर पहाड़ बनकर टूटे वानिन्दु हसरंगा
बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अंत तक खराब ही रही। लगातार पाकिस्तान के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद रिजवान के रूप में पाकिस्तान को पहला झटका लगा। पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे प्रमोद मदुशन ने दुनिया के नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को 14 रनों पर पवेलियन भेज दिया। उसके बाद फखर जमान को चमिका करुणारत्ने ने बस 13 रनों पर आउट किया।
इसके बाद फॉर्म में संघर्ष कर रहे कप्तान बाबर आजम 29 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर के बाद पाकिस्तान की पारी हसरंगा की फिरकी में एक के बाद एक करके ढेर होती गई।
इफ्तिखार अहमद 13 रन, खुशदिल शाह 4 रन, आसिफ अली और हसन अली जीरो, मोहम्मद नवाज 26 रन, उस्मान कादिर 3 रन, हारिस रऊफ 1 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की ओर से स्पिनर्स ने छह विकेट लिए जिसमें वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।
श्रीलंका की बेहतरीन बल्लेबाजी
122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को शुरुआती में बड़े झटके लगे और ऐसा महसूस हुआ की मैच फिरसे एक रोमांचक मोड़ पर जाएगा। हालांकि बल्लेबाजों ने ऐसा करना ठीक नहीं समझा और मैच को एकतरफा बना दिया। मैच के शुरुआत में कुसल मेंडिस और दानुष्का गुनातिलाका बिना खाता खोले पवेलियन वापस गए। वहीं, धनंजय डी सिल्वा भी 9 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद पथुम निसांका और भानुका राजपक्षे ने पारी को संभाला और बेहतर शुरुआत दिलाई। लेकिन राजपक्षे 12वें ओवर में 24 रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद कप्तान दसुन शनाका ने भी आउट होने से पहले 21 रनों का योगदान दिया। हसरंगा ने भी 10 रनों की नाबाद पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से उनके सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 48 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम ने एकतरफा मैच में सिर्फ 17 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर जीत हासिल की। वहीं, हसरंगा को उनके बेहतरीन ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।