20-20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मकुाबला शायद टूर्नामेंट में अभी तक का सबसे रोमांचक मैच था। भारत ने मैच के आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को हराया था।अंतिम ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या आउट हुए, जिन्होंने अब तक विराट के साथ पारी को संभाला था। लेकिन विराट ने मैच को बनाए रखा। आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी और रविचंद्रन अश्विन के विजयी रन बनाने के साथ करोड़ों भारतीय खुशी से झूम उठे।
विराट और हार्दिक की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी निभाई। कोहली ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेली। वहीं हार्दिक ने भी महत्वपूर्ण पारी खेली। पांड्या ने इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
उन्होंने इंडियन टी-20 लीग में गुजरात की कप्तानी की और अपने नेतृत्व में टीम को जीत दिलाई। इसके बाद से ही उन्हें भारतीय टीम के कप्तान के रूप में देखा जाने लगा। इस बीच एक स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स वकार युनुस वसीम अकरम और मिस्बाह उल हक का मानना है कि पांड्या टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं।
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने की हार्दिक की तारीफ
मिस्बाह उल हक ने ए स्पोर्ट्स पर कहा, 'हार्दिक पांड्या को अगर आप देखे, पहली दफा उन्होंने शायद कप्तानी की, इंडियन टी-20 लीग में, और जिस तरह से उन्होंने टीम का नेतृत्व किया। उन्होंने ट्रॉफी जीती है। उससे अंदाजा होता है कि उन्होंने कैसे दबाव को संभाला।'
उन्होंने आगे कहा कि, 'विशेष रूप से उनका भी जो रोल है टीम मैं एक फिनिशर के रूप में। और फिनिशर आप टीम मैं तभी हो सकते हैं जब आप मानसिक रूप से मजबूत हो और एक आत्म-विश्वास हो। और वो रीड कर रहे थे कि किस तारिके से लेके जा सकते हैं।'
इस दौरान वकार युनुस ने कहा कि, 'अगर वह अगले भारतीय कप्तान हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।' 'पहले वो इंडियन टी-20 लीग में कप्तान बने, वहां जीता। अभी वो टीम में एक मुख्य खिलाड़ी हैं, वो कप्तान को सलाह देते हैं, एकदम शांत रहते हैं, और वह सीख रहे हैं। एकदम से अगर डीप एंड में डाल दो तो उसे समझ ही नहीं आएगी।'