in

T-20 विश्व कप 2021: अभ्यास मैचों के लिए शेड्यूल घोषित, भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से

अभ्यास मैच दो दिन 18 और 20 अक्टूबर को खेले जायेंगे।

England captain Eoin Morgan and India captain Virat Kohli hold the series trophy. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
England captain Eoin Morgan and India captain Virat Kohli hold the series trophy. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

यूएई में आईपीएल का 14वां सीजन अपने चरम पर है और समापन की ओर है। इस टी20 लीग के समाप्त होने के बाद यूएई टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा, जहां क्वालीफाइंग चरण में 8 टीमें 17 से 22 अक्टूबर तक आपस में भिड़ेंगी। शीर्ष आठ टीमें पहले ही सुपर 12 दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और इस अवधि के दौरान ये टीमें अभ्यास मैच खेलेंगी। इन अभ्यास मैचों के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है।

हर टीम खेलेगी दो-दो अभ्यास मैच

ये अभ्यास मैच दो दिन 18 और 20 अक्टूबर को खेले जायेंगे, जिसमें प्रत्येक दिन चार मैच होंगे। हर टीम 23 अक्टूबर से शुरू हो रहे सुपर 12 राउंड से पहले दो-दो मैच खेलेगी। अभ्यास मैच में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से होगा। वहीं पाकिस्तान अपने सुपर 12 राउंड से पहले वेस्टइंडिज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया अपने अन्य अभ्यास मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा, जबकि न्यूजीलैंड एक अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ भी खेलेगी।

इस तरह कुल मिलाकर दो दिन में 8 मैच खेले जाएंगे, जिसकी मेजबानी दुबई और अबू धाबी करेंगे। यह भी सुनिश्चित हो गया है कि स्टार स्पोर्ट्स 17 अक्टूबर से मुख्य टूर्नामेंट के अलावा भारत के अभ्यास मैचों का प्रसारण करेगा। ये अभ्यास मैच मजबूत पक्षों की ताकत को देखते हुए सभी टीमों के लिए अच्छा है। वहीं भारत टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगी। इस मैच का फैन्स बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं।

अभ्यास मैचों के शेड्यूल-

18 अक्टूबर, सोमवार – शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
मैच 1 – अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – दोपहर 3:30 बजे
मैच 2 – न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – शाम 7:30 बजे

18 अक्टूबर, सोमवार – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
मैच 3 – पाकिस्तान बनाम वेस्ट इंडीज – दोपहर 3:30 बजे
मैच 4 – भारत बनाम इंग्लैंड – शाम 7:30 बजे

20 अक्टूबर, मंगलवार – शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
मैच 5 – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – दोपहर 3:30 बजे
मैच 6 – दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान – शाम 7:30 बजे

20 अक्टूबर, मंगलवार – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
मैच 7 – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – दोपहर 3:30 बजे
मैच 8 – अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज – शाम 7:30 बजे

* सभी मैच भारतीय समयानुसार आयोजित होंगे।

Indian Women Hockey Team. (Photo Source: Twitter)

भारतीय हॉकी टीमों ने 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स से वापस लिया नाम

australia vs england

एशेज सीरीज के लिए मजबूत टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे जो रूट : रिपोर्ट्स