काउंटी चैम्पियनशिप में खेलते दिखेंगे मोहम्मद सिराज, वारविकशायर ने तीन मैचों के लिए किया साइन

वारविकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने चल रहे काउंटी चैंपियनशिप के आखिरी तीन मैचों के लिए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को साइन किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj ( Image Credit: Twitter)

वारविकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने चल रहे काउंटी चैंपियनशिप के आखिरी तीन मैचों के लिए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को साइन किया है। डील साइन करने के बाद सिराज ने कहा कि वह काउंटी क्रिकेट का अनुभव लेने के लिए काफी उत्साहित हैं और उन्होंने इसके लिए क्लब और बीसीसीआई को धन्यवाद दिया।

Advertisment

सिराज ने कहा कि वह हमेशा से इंग्लैंड में खेलने का आनंद लेते हैं। वह वारविकशायर काउंटी क्लब की ओर से खेलने का इंतजार नहीं कर सकते। वहीं क्लब के निदेशक पॉल फारब्रेस ने सिराज को शानदार बताया और कहा कि वे क्लब में उनका स्वागत करते हैं। उन्होंने भारतीय गेंदबाज को वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक बताया।

आपको बता दें कि इंग्लैड में टेस्ट मैचों में सिराज का प्रभावशाली रिकॉर्ड है। उन्होंने पांच मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 32 रन पर 4 विकेट सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। सिराज ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं और 40 विकेट लिए हैं। उनके पास गेंद को स्विंग कराने की क्षमता है। वह गेंद को अच्छी गति और उछाल के साथ करते हैं, जिससे बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं।

क्लब के निदेशक ने बताया शानदार गेंदबाज

Advertisment

फारब्रेस ने कहा कि, 'सिराज टीम के लिए एक शानदार हैं और हम वारविकशायर में उनका स्वागत करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। वह अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं और उनका नॉलेज व अनुभव हमारे लाइन-अप में एक अतिरिक्त आयाम लाने में मदद करेगा।'

क्लब के निदेशक ने कहा कि, 'यह स्पष्ट है कि हमें अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने की जरूरत है और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि सिराज इन तीन मैचों में क्या कर सकते हैं।'

सिराज इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा हैं, जहां टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। पहले वनडे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया। वहीं सिराज ने 8 ओवर में 2 मेडन के साथ 36 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

Cricket News India General News Mohammed Siraj