'टीम से बाहर निकाला गया या विराट कोहली को मिला आराम?' ट्विटर पर कोहली को टीम में शामिल न करने पर मचा बवाल

वेस्टइंडीज दौरे पर कोहली के टीम में शामिल न किए जानें पर बड़ा विवाद छिड़ गया है की क्या उन्हें टीम से निकाला गया है या आराम दिया गया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 14 जुलाई को अपनी आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। केएल राहुल और कुलदीप यादव फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद टीम से जुड़ेंगे। हालांकि इस सीरीज से विराट कोहली का नाम गायब है और इस घोषणा के बाद से ट्विटर पर फैंस का गुस्सा फूटा है।

Advertisment

विराट कोहली चोट लगने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले वनडे मुकाबले में टीम से बाहर थे। हालांकि 14 जुलाई को हो रहे दूसरे वनडे में विराट कोहली टीम में शामिल है और मैच खेलने के लिए फिट हैं। वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित शर्मा ही कप्तान रहेंगे और बड़ी खबर यह है की सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की टीम में वापसी हुई है।

कोहली ने पांचवें टेस्ट मैच और टी-20 सीरीज में किया है निराश

कोहली ने भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन किया था। कोहली ने दो पारियों में मिलाकर 31 रन ही बनाए थे। यहाँ तक की टी-20 सीरीज में कोहली ने दूसरे और तीसरे मैच के लिए वापसी की थी। दीपक हुड्डा को पहले मैच में खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 17  गेंदों में 33 रन बनाए थे। हुड्डा की जगह वापसी कर रहे कोहली ने फिरसे सभी को निराश किया और दो मैचों में सिर्फ 12 रन ही बना पाए।

कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 फॉर्मेट में 99 मैच में 50.12 की औसत से 3308 रन बनाए हैं। कोहली ने 30 अर्धशतक जड़े हैं और 94 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। वेस्टइंडीज दौरे पर कोहली के टीम में शामिल न किए जानें पर बड़ा विवाद छिड़ गया है की क्या उन्हें टीम से निकाला गया है या आराम दिया गया है। वेस्टइंडीज और भारत के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई से होगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम-

Advertisment

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

यहाँ देखें ट्विटर पर कैसे मचा हुआ है बवाल-

Virat Kohli India General News T20-2022 India vs West Indies 2022