भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 14 जुलाई को अपनी आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। केएल राहुल और कुलदीप यादव फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद टीम से जुड़ेंगे। हालांकि इस सीरीज से विराट कोहली का नाम गायब है और इस घोषणा के बाद से ट्विटर पर फैंस का गुस्सा फूटा है।
विराट कोहली चोट लगने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले वनडे मुकाबले में टीम से बाहर थे। हालांकि 14 जुलाई को हो रहे दूसरे वनडे में विराट कोहली टीम में शामिल है और मैच खेलने के लिए फिट हैं। वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित शर्मा ही कप्तान रहेंगे और बड़ी खबर यह है की सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की टीम में वापसी हुई है।
कोहली ने पांचवें टेस्ट मैच और टी-20 सीरीज में किया है निराश
कोहली ने भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन किया था। कोहली ने दो पारियों में मिलाकर 31 रन ही बनाए थे। यहाँ तक की टी-20 सीरीज में कोहली ने दूसरे और तीसरे मैच के लिए वापसी की थी। दीपक हुड्डा को पहले मैच में खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 17 गेंदों में 33 रन बनाए थे। हुड्डा की जगह वापसी कर रहे कोहली ने फिरसे सभी को निराश किया और दो मैचों में सिर्फ 12 रन ही बना पाए।
कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 फॉर्मेट में 99 मैच में 50.12 की औसत से 3308 रन बनाए हैं। कोहली ने 30 अर्धशतक जड़े हैं और 94 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। वेस्टइंडीज दौरे पर कोहली के टीम में शामिल न किए जानें पर बड़ा विवाद छिड़ गया है की क्या उन्हें टीम से निकाला गया है या आराम दिया गया है। वेस्टइंडीज और भारत के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई से होगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
यहाँ देखें ट्विटर पर कैसे मचा हुआ है बवाल-
Kohli, Bumrah, Chahal rested or dropped ? #INDvsWI
— DEBARATI (@DebAnu2002) July 14, 2022
BCCI : pic.twitter.com/XeSvstwJWb
This knock has a separate fanbase @imVkohli 🔥 pic.twitter.com/982BeYFlUR
— ً (@K_O_H_L_l) July 14, 2022
#ViratKohli has played 25 odis in 2019 and scored 5 hundreds and 7 fifties, in 2020 he played 9 Odis and scored 6 fifties, in 2021 he played 3 Odis and hit 2 fifties and in 2022 he played 6 Odis and hit 2 fifties. This is out of form #kohli for you guys.
— R. S. (@RSPrajapat5318) July 14, 2022
2nd Odi #INDvsENG pic.twitter.com/Lx6GijEx6O
The greatest achievement of any cricketer is getting compared to Virat Kohli 🔥👑 pic.twitter.com/qwpS0gCZzy
— Cricket_Enthusiast (@Hatedguy123) July 14, 2022
so virat kohli’s future depends on the upcoming matches he is not a part of???????
— Savage (@arcomedys) July 14, 2022
Kohli dropped? https://t.co/re335jZkLS
— Praveen ⚡⭐ (@PraveenKanna46) July 14, 2022
@imVkohli 😡😡😡😡😡😡😡 https://t.co/gA3YbXvVoU
— 사라트 VK18 (@AK_Virat_U1) July 14, 2022
Virat kohli will play at no. 3 in T20 world cup.
— VECTOR⁴⁵ (@Vector_45R) July 14, 2022
( source- Trust me Bro ) pic.twitter.com/IWTahlJHfX