दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के शेष मैचों के लिए दीपक चाहर की जगह वाशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। चाहर पीठ की समस्या के कारण बाकी दो मैचों से बाहर हो गए हैं। चाहर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में पीठ में अकड़न थी और इसलिए वह पहले वनडे मैच में नहीं खेले।
काउंटी चैंपियनशिप में सुंदर ने किया अच्छा प्रदर्शन
दीपक चाहर से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लग चुके हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 20-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं और भारत की योजनाओं में शामिल नहीं है। हालांकि, चाहर के अभी मेगा टूर्नामेंट से बाहर होने को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन टीम की योजनाओं को जरूर झटका लगा है।
बात करें वाशिंगटन सुंदर की तो, उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेला और अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया। उन्होंने अब तक के अपने टी-20 करियर में 31 मैचों में 25 विकेट हासिल किए हैं। अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें मौका मिलता है तो वह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
दूसरा वनडे मुकाबला कल
बहरहाल खिलाड़ियों के चोट की समस्या ने टीम मैनेजमेंट के लिए समस्या खड़ी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करना उनके लिए सिरदर्द बन गया है। जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर अभी तलाश जारी है। इस बीच चोटिल होने से चाहर के टूर्नामेंट से बाहर होने के बादल मंडराने लगे हैं।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले वनडे मैच में 9 रन से हराया। संजू सैमसन ने 86 रनों की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। मैच के बाद सैमसन ने कहा कि अगर हम दो बड़े शॉट और लगा लेते तो मैच जीत सकते थे। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 9 अक्टूबर को खेला जाएगा।