Advertisment

वाशिंगटन सुंदर एकबार फिर हुए चोटिल, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर

भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से बाहर होना पड़ा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Washington Sundar. (Photo Source: BCCI)

Washington Sundar. (Photo Source: BCCI)

भारत ने पिछले सप्ताह वेस्टइंडीज को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। पूरी श्रृंखला में एक चीज जो निखरकर सामने आई थी, वो मध्यक्रम और निचलेक्रम का बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण योगदान था। अब टीम इंडिया कोलकाता में 16 फरवरी से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए तैयार है, लेकिन उसके पहले ही भारत को वाशिंगटन सुंदर के रूप में एक झटका लगा है।

Advertisment

वाशिंगटन सुंदर का नक्षत्र अच्छा नहीं चल रहा

पिछले कुछ महीनों से भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों की चोट और कोरोना वायरस से संक्रमित होने से परेशान है। हर सीरीज के लिए जब टीम का चयन किया जाता है तो किसी न किसी खिलाड़ी की खबर आती है जो चोटिल या कोविड होने की वजह से मैचों से बाहर हो जाता है। इसी में एक नाम स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का है, जिनका चोट और कोरोना से अलग ही रिश्ता बन गया है।

हाल ही में कोविड से उबरकर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने वाले सुंदर अब बाएं हैमस्ट्रिंग की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टी-20 मैचों से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि विंडीज के विरुद्ध अहमदाबाद में तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान वाशिंगटन को यह चोट लग गई थी। उनके स्थान पर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।

वहीं, कुछ दिन पहले ही दो भारतीय खिलाड़ी भी फटाफट फॉर्मेट के मुकाबलों से बाहर हुए थे। गौरतलब है कि सीमित ओवरों के उपकप्तान केएल राहुल और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। जहां एक तरफ राहुल को बाएं हैमस्ट्रिंग के ऊपरी हिस्से में खिंचाव हो गया था, वहीं अक्षर कोरोना वायरस से उबरने के बाद रिकवरी के आखिरी स्टेज पर हैं। इन दोनों के बदले बोर्ड ने रुतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा को विकल्प घोषित किया था।

भारत की टी-20 सीरीज के लिए संशोधित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव

Cricket News India West Indies India vs West Indies 2022