in

भारत-अफगानिस्तान मैच के फिक्स होने की अफवाहों को वसीम अकरम और वकार यूनुस ने बताया गलत

भारत ने अफगानिस्तान को 66 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की।

Wasim Akram
Wasim Akram ( Image Credit: Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 कप में 3 नवंबर को भारत ने अफगानिस्तान को 66 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वहीं गेंदबाजों ने भी अफगानिस्तान टीम को लक्ष्य तक पहुंचने से रोका। इस बीच भारत-अफगानिस्तान मैच के फिक्स होने की अफवाहें भी उड़ी। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और वकार यूनुस ने कहा कि लोगों को इन मैच फिक्सिंग थ्योरी पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

कई लोगों ने कहा कि मैच के दौरान कई ऐसे मौके पर लगा कि मैच फिक्स था, ताकि भारतीय टीम के पास सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने का मौका बना रहे। एक यूजर्स ने ट्वीट किया कि विराट कोहली ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी को पहले गेंदबाजी करने के लिए कहा था, तो दूसरे यूजर्स ने हार्दिक पांड्या के ड्रॉप कैच की ओर इशारा किया। पांड्या ने एक हवाई शॉट लगाया और नजीबुल्लाह जादरान ने लॉन्ग ऑफ पर एक आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया।

एक अन्य यूजर्स ने बाउंड्री पर अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी के खराब फील्डिंग के बारे में ट्वीट किया और कहा कि अफगानिस्तान भारतीय साइड से बिक गया था।

लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए

वहीं इन अफवाहों पर पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज वसीम अकरम और वकार यूनिस ने कहा है कि लोगों को इन मैच फिक्सिंग थ्योरी पर ध्यान नहीं देना चाहिए। वसीम अकरम ने कहा कि भारत एक मजबूत टीम है, भले ही वह टूर्नामेंट के दो शुरुआती मैच हार गया हो।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि हम इस तरह के अफवाहों पर को क्यों पसंद करते हैं? भारत एक बहुत अच्छी टीम है। टूर्नामेंट की शुरुआत में उनके कुछ बुरे दिन थे।

वहीं वकार यूनुस ने कहा कि यह कहना बिल्कुल गलत है कि भारत-अफगानिस्तान के बीच मैच फिक्स था। लोगों को इस तरफ की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा यह कहना व्यर्थ है और लोगों को इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए।

भारत का अगला मुकाबला 5 नवंबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

Tymal Mills ( Image Credit: Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 कप : इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, टायमल मिल्स चोट के कारण टूर्नामेंट से हुए बाहर

Rahul Dravid ( Image Credit: Twitter)

राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाये जाने पर रोहित शर्मा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- उनके साथ काम करना शानदार होगा