Advertisment

पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा के फैसलों से वसीम अकरम खुश नहीं

वसीम अकरम ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा फैसले ले रहे हैं, उससे वह खुश नहीं है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Wasim Akram

Wasim Akram ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फैसले ले रहे हैं, उससे वह खुश नहीं है। अकरम ने कहा कि जब भी कोई नया सीईओ किसी संगठन में कार्यभार संभालता है, तो पहले उसे कुछ महीनों तक कर्मचारियों के कार्य और प्रदर्शन का आकलन करना चाहिए। अकरम ने यह भी कहा कि वकार यूनिस और मिस्बाह-उल-हक दोनों ने पाकिस्तान क्रिकेट के विकास के लिए कड़ी मेहनत की।

Advertisment

संगठन में नया सीईओ या अध्यक्ष पहले आकलन करता है

दरअसल पीसीबी के नये अध्यक्ष बनने के बाद रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव के लिए कई फैसले किए, जिसमें खिलाड़ियों के सैलरी से लेकर पीसीबी कर्मचारियों को खर्च में कटौती करने के निर्देश शामिल हैं। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने कहा कि जब भी कोई नया सीईओ या अध्यक्ष किसी संगठन में शामिल होता है, तो वह पहले 90 दिनों या दो महीनों के लिए कर्मचारियों के प्रदर्शन का आकलन करता है। उसके बाद परिवर्तन करता है। हालांकि पीसीबी में यह पहले ही हुआ।

अकरम ने यह भी कहा कि मुझे पता है मिस्बाह उल हक और वकार यूनिस ने पाकिस्तान क्रिकेट के विकास के लिए कड़ी मेहनत की। बता दें कि मिस्बाह उल हक ने मुख्य कोच और वकार यूनिस ने गेंदबाजी कोच से इस्तीफा दे दिया है।

Advertisment

सबको खुश करना संभव नहीं

वसीम अकरम ने आगे कहा जहां तक ​​मीडिया का सवाल है, मुझे यह कहते हुए खेद है कि कुछ लोग व्यक्तिगत हो जाते हैं। कभी-कभी वे किसी खिलाड़ी के खिलाफ होते हैं, क्योंकि हो सकता है कि उसने उन्हें इंटरव्यू देने से मना कर दिया हो। हर किसी को खुश करना संभव नहीं है, इसलिए सोशल मीडिया को सुनने का कोई मतलब नहीं है। बस अपना काम, सही और निष्पक्ष होकर करते रहे और किसी चीज की चिंता मत करिये।

वसीम अकरम ने करीब 2 दशक के करियर में पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट और 356 वनडे खेले। बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 414 विकेट लिए, जबकि वनडे में 502 विकेट लिये। उन्होंने 2003 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया।

Cricket News Pakistan General News