Advertisment

वसीम अकरम ने मोहम्मद रिजवान की तारीफों के बांधे पुल, कहा- वह नेशनल हीरो हैं

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने मोहम्मद रिजवान की जमकर तारीफ की है और उन्हें नेशनल हीरो बताया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mohammad Rizwan (Source: Getty Image)

Mohammad Rizwan (Source: Getty Image)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। हालांकि उनकी पारी व्यर्थ चली गई, क्योंकि मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। वहीं सेमीफाइनल से दो दिन पहले रिजवान सीने में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे और मैच से कुछ घंटें पहले उन्हें आईसीयू से छुट्टी मिली थी। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने मोहम्मद रिजवान की जमकर तारीफ की है और उन्हें नेशनल हीरो बताया है।

Advertisment

'मोहम्मद रिजवान एक नेशनल हीरो'

वसीम अकरम ने देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने के लिए साहस दिखाने के लिए रिजवान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा मोहम्मद रिजवान एक नेशनल हीरो हैं। वह मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से एक श्रेष्ठ व्यक्ति हैं। रमजान के दौरान उन्होंने रोजा रखा और फिर टेस्ट क्रिकेट खेला। यह मानवीय रूप से असंभव है। इस तरह की चीजें करने के लिए आपको मानसिक रूप से बहुत मजबूत होना होगा।

उन्होंने कहा कि रिजवान एक ऐसे इंसान है, जिसे आप अपनी टीम में रखना पसंद करते हैं। वह आईसीयू में थे, लेकिन ठीक होने के बाद मैदान में उतरे और लगभग 17 ओवर तक बल्लेबाजी की। इसके बाद फिर 20 ओवर तक विकेटकीपिंग भी की। वह टीम के लिए खिलाड़ी के रूप में एक आदर्श उदाहरण हैं।

Advertisment

मैथ्यू हेडन ने कहा रिजवान एक योद्धा हैं

अकरम ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने महसूस किया कि टीम में प्रतिभा का एक समूह है। पाकिस्तान के लोग भी अपने क्रिकेट को भारतीय प्रशंसकों की तरह प्यार करते हैं। इस तरह के प्रदर्शन दोनों देश के लोगों को खुश करते हैं।पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन ने भी रिजवान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा मोहम्मद रिजवान एक रात पहले सीने में संक्रमण के कारण अस्पताल में थे। वह एक योद्धा हैं। वह पूरे अभियान में शानदार रहे हैं और उनमें बहुत साहस है।

मोहम्मद रिजवान के बल्लेबाजी का जलवा केवल इस टूर्नामेंट में देखने को नहीं मिला, बल्कि उन्होंने पाकिस्तान के लिए पूरे साल टी-20 में बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए अच्छी बल्लेबाजी की। रिजवान एक कैलेंडर ईयर में 1000 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। कप्तान बाबर आजम के साथ उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए अच्छी शुरुआत की। सेमीफाइनल में प्रवेश करने से पहले अपनी टीम की पांच मैचों की जीत में मोहम्मद रिजवान ने प्रमुख भूमिका निभाई।

Cricket News General News Pakistan Mohammad Rizwan T20-2021 T20 World Cup 2021