Advertisment

पाकिस्तान के पूर्व किक्रेटर ने दिया बड़ा बयान, कहा-टीम इंडिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को गंभीरता से नहीं लेती

वसीम अकरम ने दावा किया कि सीमित ओवरों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के प्रति भारत की लापरवाही टूर्नामेंट में उनके खराब प्रदर्शन का कारण है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Team India (Image Credit: Twitter)

Team India (Image Credit: Twitter)

इंटरनेशल टी-20 कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले हारने के बाद भारत सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर माना जा रहा है। वहीं विराट कोहली भी इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम की टी-20 कप्तानी छोड़ देंगे।

Advertisment

टूर्नामेंट में भारत की मजबूत बैटिंग लाइनअप बुरी तरह फेल रही है। वहीं गेंदबाजी आक्रमण में भी वह धार नहीं दिखाई दी। क्रिकेट के कई दिग्गजों की तरह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम भी भारत के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं।

वसीम अकरम ने किया दावा

वसीम अकरम ने दावा किया कि सीमित ओवरों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के प्रति भारत की लापरवाही इस टूर्नामेंट में उनके विफल होने का कारण है। उन्होने कहा कि इस टूर्नामेंट से पहले भारत ने मार्च में आखिरी बार सीमित ओवर की सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेला। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने हाल ही में समाप्त हुई आईपीएल 2021 में हिस्सा लिया था, लेकिन अकरम का मानना है कि टी-20 लीग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बहुत अलग है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि भारत ने आखिरी बार मार्च में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला और अभी हम नवबंर में है। इससे पता चलता है कि भारत अंतरराष्ट्रीय सीरीज को लेकर कितना गंभीर है। उन्हें लगता है कि आईपीएल खेलना ही काफी है। उन्होंने आगे कहा आप दुनिया में उतना ही लीग क्रिकेट खेलते हैं, जितना आप चाहते हैं। लीग क्रिकेट खेलते समय आपको विपक्ष में एक या दो अच्छे गेंदबाज मिलेंगे, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आपका सामना सभी पांच अच्छे गेंदबाजों से होगा।

भारत ने इस साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले। हालांकि, इस दौरे पर शिखर धवन के नेतृत्व में एक दूसरे दर्जे की भारतीय टीम गई थी। वहीं मुख्य टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर थी। टी-20 के इस मेगा इवेंट से पहले भारतीय टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वे देश की तरफ से अपने प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके।

Cricket News India General News T20 World Cup 2021