वसीम अकरम ने बताया- वह विराट कोहली को किस तरह से आउट करते

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बताया कि वह भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को किस तरह से गेंदबाजी करते।

author-image
Justin Joseph
New Update
Wasim Akram and Virat Kohli( Image Credit: Twitter)

Wasim Akram and Virat Kohli( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम जिस समय खेला करते थे विरोधी बल्लेबाजों के होश उड़ा देते थे। दोनों तरफ स्विंग कराने की कला में वह माहिर गेंदबाज रहे। अगर विराट कोहली उन दिनों में खेलते तो पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज किस तरह गेंदबाजी करते, उसके बारे में उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है।

Advertisment

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार वसीम अकरम ने पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट और 356 वनडे मैच खेलें। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 23.6 की औसत से 414 और वनडे में 23.5 की औसत से 503 विकेट लिए। उन्होंने लगभग दो दशकों तक क्रिकेट की दुनिया में अपना दबदबा बनाया और 1992 का विश्व कप भी जीता।

अकरम ने बताया वह विराट को कैसे गेंदबाजी करते

वसीम अकरम ने एक प्राइम शो 'टू बी ऑनेस्ट' पर कहा अगर विराट नंबर 3 या 4 पर बल्लेबाजी के लिए आते तो इसका मतलब दो विकेट गिर चुके हैं। वह क्रीज पर नए होते तो मैं अटैक करता। गेंद को मिडिल स्टंप पर पिच करता। बाहर की ओर स्विंग कराता या उसकी ओर स्विंग कराता। इसके कारगार नहीं होने पर प्लान बी तैयार रखता और बाउंसर गेंदबाजी करता। डिप में फिल्डर रखता। फिर उसे अंदर फेंकता। इस तरह विराट कोहली के लिए मौके बनाना महत्वपूर्ण होता।

अकरम ने यह भी बताया कि कैसे उन्हें 1984 में डेब्यू करने का मौका मिला। वह एक ऐसे गेंदबाज थे, जिसके पास कोई खास घरेलू अनुभव नहीं था, लेकिन लाहौर में ट्रॉयल्स के दौरान जावेद मियांदाद को प्रभावित किया और नेशनल टीम में चुना गया।

Advertisment

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने आगे कहा कि जावेद भाई ने मुझे चुना। फिर जब मैं टीम में आया तो इमरान खान से मिला। मैं नेट में गेंदबाजी कर रहा था और वहीं उन्होंने मुझे देखा। वह काफी प्रभावित हुए और फिर जब मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन दिवसीय मैच खेला तो वह मेरा पहला एफसी मैच था। मैं उस रात सो नहीं सका।

General News India Virat Kohli Cricket News Pakistan