पाकिस्तान सुपर लीग का आगामी संस्करण 27 जनवरी से शुरू होने वाला है, लेकिन लगातार कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण आयोजन को लेकर संदेह बना हुआ है। इस बीच खबर आई है कि कराची किंग्स के अध्यक्ष वसीम अकरम के साथ वहाब रियाज और पेशावर जालमी के हैदर अली कोरोना संक्रमित हुए हैं और ये सभी आइसोलेशन में हैं।
पीसीबी ने पहले ही पुष्टि की थी कि तीन क्रिकेटर और विभिन्न फ्रेंचाइजी के पांच सहयोगी स्टाफ चार दिन पहले कोरोना वायरस के संपर्क में आए थे और उसके बाद से ही उन्हें पूरी तरह आइसोलेट कर दिया गया। और सभी के पीसीआर टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही टीम से वापस जुड़ने की अनुमति दी जाएगी।
पीएसएल खिलाड़ियों को लगातार टेस्ट से गुजरना होगा
पेशावर जालमी के कामरान अकमल और अरशद इकबाल हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए, जिसके कारण पेशावर के कैंप में संक्रमितों की संख्या चार हो गई है। वहीं पीसीबी के निदेशक रमीज राजा ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पहले ही उपाय किए थे और उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथ भी समझौते किए हैं।
पीएसएल 2022 में भाग लेने वाले खिलाड़ी पहले ही क्वारंटाइन में हैं और उन्हें मैदान पर आने से पहले तीन निगेटिव पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा। पीसीएल के डायरेक्टर नसीर के अनुसार 20 जनवरी से 250 से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें 3 खिलाड़ी और 5 सहयोगी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी (CCO) सलमान नसीर ने एक बयान में कहा, "नए परिणामों के अनुसार, गुरुवार से किए गए 250 से अधिक टेस्ट में तीन खिलाड़ी और पांच सहयोगी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव है और उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।"
15-20 खिलाड़ियों का अलग पूल
पीसीबी अध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार अगर 13 खिलाड़ी दोनों टीमों में हैं तो मैच होंगे। साथ ही 15-20 खिलाड़ियों का एक अलग से पूल बनाया गया है, जिन्हें ड्रॉफ्ट में नहीं लिया गया है और वे कोविड-19 खिलाड़ियों की जगह शामिल किए जाएंगे। यदि कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता है तो टूर्नामेंट को 10 दिनों का विराम दिया जा सकता है और फिर डबलहेडर मुकाबलों के साथ फिर से शुरू होगा।