लंका प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल देखने जाएंगे वसीम अकरम, टूर्नामेंट हो लेकर साझा किए अपने विचार

वसीम अकरम लंका प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं, इसलिए वह 23 दिसंबर, 2022 को टूर्नामेंट के फाइनल में भाग लेंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Wasim Akram

Wasim Akram ( Image Credit: Twitter)

लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) 2022 6 दिसंबर से शुरू हो चुका है। इस लंका प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल मुकाबला 23 दिसंबर को खेला जाएगा। आपको बता दें कि, यह टी-20 लीग 1 से 21 अगस्त तक खेली जानी थी लेकिन कुछ महीने पहले श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक संकट को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था।

Advertisment

इस लीग के स्थगित होने के बाद एशिया कप के वेन्यू में भी बदलाव किए गए और उसे श्रीलंका से हटाकर यूएई में रखा गया था।

लंका प्रीमियर लीग का फाइनल देखने आएंगे वसीम अकरम

पाकिस्तान के पूर्व और दिग्गज स्टार तेज गेंदबाज वसीम अकरम लंका प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं, इसलिए वह 23 दिसंबर, 2022 को टूर्नामेंट के फाइनल में भाग लेंगे। श्रीलंका में फाइनल देखने के बारे में बात करते हुए, अपने करियर में 916 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले अकरम ने कहा कि लंका प्रीमियर लीग के साथ उनका जुड़ाव शानदार रहा है।

वसीम अकरम ने कहा कि, "मैं फाइनल देखने के लिए उत्साहित हूं। मैं इस लीग को भी देख रहा हूं और युवा घरेलू खिलाड़ियों के कुछ शानदार प्रदर्शन पर भी ध्यान दे रहा हूं।"

Advertisment

इसके साथ ही टूर्नामेंट निदेशक सामंथा ने कहा कि वे अकरम का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

कौन सी टीम खेले सकती है लंका प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला?

साल 2020 और 2021 में इस लीग के 2 सीजन खेले जा चुके हैं, दोनों ही सीजन में जाफना किंग्स चैंपियन रही है। गत चैंपियन जाफना किंग्स बुधवार को टूर्नामेंट के पहले क्वालीफायर में कैंडी फाल्कन्स से भिड़ेगी। गाले ग्लैडिएटर्स और कोलंबो स्टार्स के बीच एलिमिनेटर भी उसी दिन होगा।

देखें लंका प्रीमियर लीग 2022 का पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीत हार ड्रा नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट 
87100141.884
कैंडी फाल्कन्स
86200121.01
जाफना किंग्स
835006-0.847
कोलंबो स्टार्स
826004-0.936
 गाले ग्लैडिएटर्स
826004-1.198
दांबुला औरा

Advertisment

सर विवियन रिचर्ड्स भी हैं लंका प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर

क्रिकेट की दुनिया में सबसे सम्मानित शख्सियतों में से एक, सर विवियन रिचर्ड्स लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2022 में एक ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल हैं। विवियन रिचर्ड्स अपने पूरे क्रिकेट करियर के दौरान एक किंग की तरह खेले थे। श्रीलंका एक ऐसा देश जहां उन्हें हमेशा क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा भारी प्रशंसा और प्यार मिला है। इसलिए सर विवियन रिचर्ड्स भी फाइनल में भाग ले सकते हैं। 

Cricket News LPL Lanka Premier League 2023 General News