Advertisment

वसीम जाफर और माइकल वॉन के बीच फिर हुई ट्विटर पर खींचतान

वसीम जाफर और माइकल वॉन के बीच एक बार फिर ट्विटर पर खींचतान शुरू हो गई, जब टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाई।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Wasim Jaffer

पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं लेकिन उनके निशाने पर खासतौर से भारतीय टीम और खिलाड़ी रहते हैं। वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर के साथ भी उनकी तुनकमिजाजी चलती रहती है जिसका फैंस खूब मजा उठाते हैं। इसी कड़ी में अब दोनों पूर्व खिलाड़ियों के बीच एक बार फिर ट्विटर पर खींचतान जैसी स्थिति उबरी।

Advertisment

भारत ने सीरीज गंवाई तो वॉन ने जाफर पर कसा तंज

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी की सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का मौका एक बार फिर गंवा दिया। सेंचुरियन में पहला टेस्ट जीतने के बाद ऐसा लग रहा था कि भारत इस बार इतिहास रचेगा लेकिन अफ्रीकी टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीते और सीरीज अपने नाम किया। इसको लेकर माइकल वॉन ने वसीम जाफर को तंज भरा ट्वीट किया।

तीसरा टेस्ट खत्म होने के कुछ देर बाद वॉन ने ट्वीट करते हुए जाफर से पूछा, "इवनिंग वसीम जाफर !! बस यह देखना था कि तुम ठीक हो न।" जाफर ने भी हिसाब बराबर करने का मौका नहीं छोड़ा और तुरंत इस ट्वीट के जवाब में लिखा, "सब ठीक है माइकल, मत भूलो कि हम अभी भी आपसे 2-1 से आगे हैं।"

Advertisment

उल्लेखनीय है कि जाफर का यह जवाब भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल खेली गई पांच टेस्ट की सीरीज से जुड़ा हुआ है। अगर हम उस सीरीज की बात करें तो कोरोना मामलों में अचानक वृद्धि के कारण उस समय केवल चार टेस्ट खेले गए थे जिसमें टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट इस साल खेला जाना है जब भारतीय टीम सीमित ओवरों के मैच खेलने इंग्लैंड का दौरा करेगी।

भारत के लिए अब आगे क्या?

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को तीन टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हरा दिया। अब दोनों टीमों के बीच 19 जनवरी से तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसमें जाहिर तौर पर टीम इंडिया फेवरेट के तौर पर उतरेगी। वनडे मुकाबलों में इस बार भारत की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी, जबकि जसप्रीत बुमराह उनके उत्तराधिकारी होंगे।

Cricket News South Africa vs India