in

वसीम जाफर ने वकार यूनिस के विवादित बयान पर दी प्रतिक्रिया, बोले- निंदनीय और घृणित

इस बीच वकार यूनुस ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है।

Wasim Jaffer
Wasim Jaffer

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने वकार यूनिस के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जमकर निशाना साधा है। दरअसल रविवार 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान मोहम्मद रिजवान ने नमाज अदा की। इस पर वकार यूनिस ने रिजवान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह रिजवान के मैदान पर हिंदुओं के बीच नमाज अदा को देखकर खुश थे। उनके इस बयान की क्रिकेट जगत में खूब आलोचना हुई।

रविवार 24 अक्टूबर को रिजवान ने भारत के खिलाफ नाबाद 55 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए। उन्होंने बाबर आजम के साथ मिलकर शुरुआती विकेट के लिए नाबाद 152 रन की साझेदारी की और पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत दिलाई।

वकार यूनिस ने दिया ये बयान

मोहम्मद रिजवान के प्रदर्शन की खूब प्रशंसा हुई। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की प्रशंसा की। हालांकि प्रशंसा करते हुए वकार यूनिस ने यह भी कहा कि जिस तरह से बाबर और रिजवान ने बल्लेबाजी की, स्ट्राइक-रोटेशन, उनके चेहरों पर जो नजर थी, वह अद्भुत था। सबसे अच्छी बात रिजवान ने जो किया, माशाल्लाह, उसने हिंदुओं के बीच मैदान पर नमाज अदा की। वह वास्तव में मेरे लिए बहुत खास था।

वसीम जाफर और हर्षा भोगले ने की आलोचना

पूर्व तेज गेंदबाज के इस बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने वकार यूनिस को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि वकार की ओर से बिल्कुल निंदनीय और घृणित बयान है।

दुबई में मैच के बाद क्रिकेट कमेंटेटर हर्ष भोगले ने भी वकार के बयान पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने लिखा, वकार यूनिस जैसे व्यक्ति के लिए यह कहना कि रिजवान को हिंदुओं के सामने नमाज अदा करते देखना उनके लिए खास था। सबसे निराशाजनक चीजों में से एक है।

आलोचनाओं के बाद वकार ने मांगी माफी

हालांकि लगातार आलोचना मिलने के बाद वकार यूनिस ने अपने बयान पर माफी मांगी है और कहा कि उनका मकसद किसी भी तरह से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

उन्होंने लिखा, इस समय की गर्मी में मैंने कुछ ऐसा कहा, जिसका मेरा मतलब नहीं था। इससे कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मैं इसके लिए माफी मांगना चाहता हूं। मेरा यह बिल्कुल भी इरादा नहीं था। एक वास्तविक गलती थी। खेल जाति, रंग या धर्म की परवाह किए बिना लोगों को एकजुट करता है।

Pakistan team

न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में दर्ज की लगातार दूसरी जीत

Shoaib Akhtar ( Image Credit: Twitter)

शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड टीम पर कसा तंज, मैच के बाद कहा- ‘क्या आप यूएई में सुरक्षित थे?’