Advertisment

Asia Cup 2022: वसीम जाफर का हैरान करने वाला दावा, कहा-रोहित शर्मा से अधिक रन बनाएंगे बाबर आजम

वसीम जाफर को लगता है कि एशिया कप 2022 में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से ज्यादा रन बनाएंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Asia Cup 2022: वसीम जाफर का हैरान करने वाला दावा, कहा-रोहित शर्मा से अधिक रन बनाएंगे बाबर आजम

एशिया कप 2022 की शुरुआत आज से होने वाली है और पहला मैच श्रीलंका व अफगानिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं 28 अगस्त रविवार को बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होना है। भारतीय टीम की नजर जीत के साथ अभियान की शुरुआत करने पर होगी।

Advertisment

इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि बाबर आजम टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से ज्यादा रन बनाएंगे।

वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि, 'मुझे लगता है कि रोहित के पास अधिक प्रभावशाली रन होंगे। लेकिन मुझे लगता है कि बाबर और रन बनाएंगे। बाबर आजम एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और पिछले तीन सालों में तीनों प्रारूपों में उनका प्रदर्शन निरंतर रहा है। वह दबाव में अच्छा खेलते हैं और बड़े खिलाड़ी वही होते हैं, जो दबाव में प्रदर्शन करते हैं। एक कप्तान के लिए अपने स्किल्स पर फोकस करना आसान नहीं होता है। वास्तव में वह तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

रोहित शर्मा सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर

Advertisment

वहीं रोहित शर्मा इस समय एशिया कप में सबसे अधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 26 पारियों में 883 रन है। उनसे आगे सिर्फ पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं। रोहित को सचिन तेंदुलकर का आंकड़ा पार करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 89 रनों की जरूरत है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद यह पहली बार है, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले साल टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। यह पहली बार था जब पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के किसी मैच में भारत के खिलाफ जीत दर्ज की।

इस बीच टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी व मोहम्मद वसीम जूनियर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

Cricket News India General News T20-2022 Asia Cup 2023 Rohit Sharma Babar Azam Pakistan