Advertisment

वसीम जाफर ने माइकल वॉन को भेजा Burnol, करारा जवाब देकर कर दी बोलती बंद

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे की खिंचाई करते रहते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Michael Vaughan- Wasim Jaffer (Image source: Twitter)

Michael Vaughan- Wasim Jaffer (Image source: Twitter)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे की खिंचाई करते रहते हैं। हाल ही में माइकल वॉन ने फिर से दिग्गज भारतीय बल्लेबाज को ट्विटर पर ट्रोल किया है। दरअसल, इंडियन टी-20 लीग 2023 के लिए पंजाब फ्रेंचाइजी ने वसीम जाफर को अपना नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है।

इस पर माइकल वॉन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोई है जिसे मैंने आउट किया, वह बल्लेबाजी कोच है।' हालांकि, पूर्व इंग्लिश कप्तान के ट्वीट पर वसीम जाफर ने रिप्लाई देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी।

 

जाफर ने वॉन को करारा जवाब देते हुए बर्नोल ट्यूब के साथ 'हल्क' की तस्वीर पोस्ट की। जिसे आप नीचे देख सकते हैं। बात 2002 की है जब भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान एक मैच में जाफर 78 गेंदों में 53 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और माइकल वॉन ने उन्हें आउट करके अपने करियर का पहला विकेट हासिल किया। इसलिए माइकल वॉन ने ट्वीट करके वसीम जाफर को ट्रोल करना चाहा।

 

फ्रेंचाइजी ने मयंक अग्रवाल को किया रिलीज

इस बीच इंडियन टी-20 लीग के पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद पंजाब फ्रेंचाइजी ने अपने दल में काफी बदलाव किए हैं। फ्रेंचाइजी ने ट्रेवर बेलिस को अपना नया कोच और चार्ल लैंगलवेट को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हैडिन को सहायक कोच के रूप में टीम में शामिल किया गया है।

वहीं मंयक अग्रवाल को पहले कप्तानी से हटाया और अब मिनी ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया है। शिखर धवन को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। शिखर धवन ने पिछले संस्करण में 14 मैचों में 38 की औसत और 122 के स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाए। मयंक के अलावा ओडियन स्मिथ, प्रेरक मांकड़, रितिक चटर्जी, इशान पोरेल, वैभव अरोड़ा, बेनी हॉवेल और संदीप शर्मा को भी रिलीज कर दिया गया है।

 

Cricket News India General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab