भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया ने पहले मैच में कंगारू टीम को मात दी तो, वहीं दूसरे मैच में जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। वहीं अब सीरीज का तीसरा व निर्णायक मुकाबला 21 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि दूसरे वनडे मैच में मिचेल स्टार्क ने अपनी घातक गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। उन्होंने पांच विकेट हासिल किए। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से सभी को काफी उम्मीदें थीं कि वे अपने टी-20 प्रदर्शन को दोहराएंगे, लेकिन ऐसा करने में वे नाकाम रहे।
इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा कि पहले दोनों वनडे मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव को तीसरे मैच से ड्रॉप किया जा सकता है। उन्हें लगा कि संजू सैमसन को मौका देना इतना बुरा आईडिया नहीं होगा। उन्होंने सूर्यकुमार के बार-बार खराब प्रदर्शन के बाद तीसरे वनडे के लिए सैमसन को टीम में शामिल करने के बारे में बात की।
वसीम जाफर ने सैमसन को शामिल करने की बात की
जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत में कहा, हम सूर्यकुमार के साथ सहानुभूति रख सकते हैं, क्योंकि पहली ही गेंद 145 किमी की रफ्तार से आई। इसमें कोई शक नहीं है कि जब बाएं हाथ का सीमर तेजी से गेंद अंदर लाने की कोशिश करता है। फिर भी सूर्या को अनुमान लगाना चाहिए कि जब मिचेल गेंदबाजी करता है तो गेंद को स्विंग करा सकता है और स्टंप पर हिट करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि हमें देखना होगा कि मैनेजमेंट तीसरे वनडे में उनके साथ जाती है या नहीं। अन्यथा संजू सैमसन को मौका देने का विकल्प बुरा नहीं है। क्योंकि सैमसन ने मौका मिलने पर अच्छा खेला है। वह एक अच्छा खिलाड़ी है।