पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी, विराट कोहली से बेहतर टेस्ट कप्तान हो सकते हैं रोहित शर्मा

भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने रोहिश शर्मा की सराहना की और कहा कि रोहित भारत के लिए विराट कोहली से बेहतर कप्तान हो सकते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

Rohit Sharma and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

रोहित शर्मा ने जब से पूर्णकालिक कप्तान के रूप में भारतीय टीम की बागडोर संभाली है, तब से भारतीय टीम अजेय रही है। उनके पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद से भारत ने सभी प्रारूपों में 14 मैच खेले हैं और सभी में उसे जीत मिली है। इसलिए निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने अपने कार्यकाल की शानदार शुरुआत की है।

जाफर ने रोहित शर्मा को लेकर की भविष्यवाणी

Advertisment

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली बार टेस्ट कप्तानी संभाली और उसमें भी उन्हें सफलता मिली। भारत ने श्रीलंका को सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। इसके बाद से रोहित शर्मी के कप्तानी की खूब तारीफ की जा रही है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी उनकी सराहना की और कहा कि रोहित शर्मा भारत के लिए विराट कोहली से बेहतर कप्तान हो सकते हैं।

वसीम जाफर ने क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा कि रोहित शर्मा विराट कोहली से बेहतर टेस्ट कप्तान बन सकते हैं। पता नहीं वह कितने टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि वह सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं और हम रिजल्ट देख रहे हैं कि उनकी कप्तानी में भारत ने कैसे हर सीरीज में ह्वाइटवाश किया है। ऐसा लगता है कि कप्तानी सही कप्तान के हाथ में आ गई है।

रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं विराट का रिकॉर्ड

बता दें कि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के टेस्ट सीरीज हारने के बाद टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि वह भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने 68 टेस्ट मैंचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें में से 40 में भारत को जीत मिली। भविष्य में रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। फिलहाल रोहित शर्मा के पास अभी भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब दिलाने का मौका है।

Advertisment

इस बीच विराट कोहली और रोहित शर्मा वर्तमान में इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। रोहित शर्मा पांच बार के चैंपियन मुंबई का नेतृत्व करेंगे, जबकि विराट कोहली नए बदलाव के साथ बैंगलोर के लिए खेलेंगे। बैंगलोर के नये कप्तान फाफ डु प्लेसिस नियुक्त हुए हैं, जो विराट की जगह लेंगे। वहीं इस टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त है, इसलिए रोहित और विराट टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे।

General News India Virat Kohli Cricket News Test cricket Rohit Sharma