भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क खेला जायेगा। इस बीच भारतीय टीम में प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी माथापच्ची हो रही है। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो एक ही पद के लिए सही उम्मीदवार हैं। दिलचस्प बात यह है कि कई खिलाड़ी चोट के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं। इसके बावजूद ऐसी स्थिति है। इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भारतीय बल्लेबाजी इकाई को लेकर बात की है।
वसीम जाफर ने ट्वीट कर भारतीय बल्लेबाजी इकाई के बारे में अपनी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि पिछले दौरे पर भारतीय टीम छह पारियों में केवल एक बार 250 रन का आंकड़ा पार कर सकी, जो भारत के सीरीज हारने का सबसे बड़ा कारण था। जाफर ने कहा कि गेंदबाजों ने तीनों टेस्ट में 20 विकेट लिए। उन्होंने ट्वीट में आगे बताया कि भारत को सात बल्लेबाजों और चार गेंदबाजों के साथ जाना चाहिए। गेंदबाजी लाइनअप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन शामिल होने चाहिए।
दक्षिण अफ्रीका में अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत
जाफर ने ट्वीट किया, 'भारत ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका में छह पारियों में केवल एक बार 250+ बनाए और इसलिए हम सभी 3 टेस्ट में 20 विकेट लेने के बावजूद सीरीज हार गए। दक्षिण अफ्रीका में अतिरिक्त बल्लेबाज जरूरी है। मैं बुमराह, शमी, सिराज और अश्विन के 4 गेंदबाज होने के साथ 7+4 फार्मूले के साथ जाऊंगा।'
इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान जाफर ने कहा था कि भारतीय गेंदबाज काफी अनुभवी हैं और टीम को खेल में बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा था कि भारत के गेंदबाज अपनी टीम को खेल में बनाए रखेंगे। भारतीय तेज गेंदबाजी अब काफी अनुभवी है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के पास काफी अनुभव है। भारत के पास ऑलराउंड अटैक है।
India made 250+ only once in six innings in SA in 2018. And that's why we lost the series despite taking 20 wickets in all 3 tests. Extra batter is a must in SA. I'd go 7+4 with Bumrah, Shami, Siraj, and Ashwin being the 4 bowlers. #SAvIND
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 24, 2021
भारत को 400 से अधिक रन बनाने चाहिए
वसीम जाफर ने कहा कि भारत को दक्षिण अफ्रीका में मैच जीतने के लिए 400 से अधिक रन बनाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दौरे के दौरान भारत के लिए समस्या का सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजों का ज्यादा रन नहीं बनाना रहा।
उन्होंने कहा कि अगर भारत 400 से अधिक रन बनाता है तो इसकी अधिक संभावना है कि वह मैच जीतेगा। टीम की गेंदबाजी आक्रमण प्रथम श्रेणी की है। बल्लेबाजों के लिए चुनौती बोर्ड पर स्कोर बनाने की होती है। बता दें कि पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम सीरीज 1-2 से हारी थी। साथ ही यह भी रिकॉर्ड है कि भारत ने 29 सालों में दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज नहीं जीती है।