एशिया कप में भारत की जीत के बाद वसीम जाफर ने पाकिस्तान को किया ट्रोल, देखें मजेदार वीडियो

भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एशिया कप 2022 में भारत से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ट्रोल किया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Wasim Jaffer

भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एशिया कप 2022 में भारत से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ट्रोल किया है। भारत ने रविवार, 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक थ्रिलर मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया। मैच में कई पल ऐसे आए जहां दर्शकों की धड़कने बढ़ गई थी। दोनों टीम एक दूसरे पर हावी थे, लेकिन भारतीय टीम से हार्दिक पांड्या ने कमाल की पारी खेलकर टीम को मैच जिताया। हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाकर टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली हार का बदला भी पाकिस्तान से ले लिया। उन्होनें एक शानदार फिनिशिंग छक्के के साथ मैच का अंत किया।

Advertisment

जाफर, अक्सर अपने मजाकिया सोशल मीडिया पोस्ट और टिप्पणियों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। इस बार भी उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया और एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ट्रोल करते हुए मजेदार वीडियो डाला 

वसीम जाफर ने लिखा कि, "टीम इंडिया की बेहतरीन जीत और हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और जडेजा के तरफ से शानदार प्रदर्शन। ये वीडियो देखें की कैसा था पाकिस्तान का प्रदर्शन"

उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें एक आदमी लगातार फिसल रहा है और अंत में वह धड़ाम करके गिर जाता है। 

यहाँ देखें वीडियो 

Advertisment

भारत ने 5 विकेट से जीता मैच

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (43) और इफ्तिखार अहमद (28) ही बल्ले से कुछ अच्छा योगदान दे सके। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 4, हार्दिक पांड्या ने 3, अर्शदीप सिंह ने 2 और आवेश खान ने एक विकेट लिया।

जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने 35-35 रन बनाए व हार्दिक पांड्या ने भी नाबाद 33 रनों की शानदार पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने 3 और नसीम शाह ने 2 विकेट लिया। हार्दिक पांड्या को उनके ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।

India General News Asia Cup 2023 Pakistan