वसीम जाफर ने भारत के दूसरे टी-20 मैच जीतने पर माइकल वॉन को किया ट्रोल, देखें मजेदार वीडियो

भारत ने दूसरे टी-20 की पहली पारी में 171 रन का लक्ष्य इंग्लैंड को दिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की कमर तोड़ दी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Michael Vaughan- Wasim Jaffer (Image source: Twitter)

Michael Vaughan- Wasim Jaffer (Image source: Twitter)

सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर और माइकल वॉन लंबे समय से एक दूसरे का मजाक उड़ाते आ रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन सबसे पहले इसकी शुरुआत करते हैं जिसके बाद जाफर हंसी मजाक में उसका जवाब देते हैं। इस बार जाफर ने भारत के 49 रन से जीतने के बाद वॉन की फिरसे चुटकी ली है।

Advertisment

भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है 

भारत ने दूसरे टी-20 की पहली पारी में 171 रन का लक्ष्य इंग्लैंड को दिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। भुवनेश्वर कुमार ने रॉय और बटलर को जल्दी आउट कर दिया और फिर इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगा। भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में 15 रन देकर तीन विकेट झटके। यही नहीं उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। भारतीय गेंदबाजों के कारण टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है और टी-20 सीरीज को जीत लिया है।

वसीम जाफर ने ऐसा उड़ाया मजाक 

जाफर ने ट्विटर पर एक वीडियो डाला है जिसमें वह वॉन को ट्रोल कर रहे हैं। उन्होंने उसमें वॉन के लिए लिखा कि, "उम्मीद है की आप ठीक होंगे?" जाफर ने 'मिनी खबीब' का एक छोटा सा वीडियो भी लगाया है।

यहाँ देखें वीडियो

मैच में इन खिलाड़ियों का रहा शानदार प्रदर्शन 

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की तरफ से ऋषभ पंत और रोहित शर्मा ने बेहतरीन तरीके से ओपनिंग की। दोनों ने मिलकर 5 ओवर के अंदर 49 रनों की पार्टनरशिप की। इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू कर रहे रिचर्ड ग्लीसन ने भी शानदार गेंदबाजी की और रोहित शर्मा, पंत और विराट कोहली को 89/5 तक के स्कोर पर वापस भेज दिया। ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा की 46 रनों की पारी के बदौलत भारत ने 170 का स्कोर बनाया।

भारत के गेंदबाजों ने शुरुआती दौर में ही मैच पर पकड़ बना ली थी। भुवनेश्वर कुमार ने जेसन रॉय को गोल्डन डक पर वापस भेज दिया और सीरीज में दूसरी बार उन्होंने बटलर को आउट किया। इसके बाद मोईन अली और डेविड विली ने मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन दूसरी छोर से लगातार विकेट गिरने के कारण इंग्लैंड की टीम 121 रनों पर सिमट गई।

Advertisment
T20-2022 General News India India vs England India tour of England 2022 Michael Vaughan