Advertisment

माइकल वॉन की चुटीली जन्मदिन की शुभकामना पर वसीम जाफर ने लिए उनके मजे

वसीम जाफर के जन्मदिन पर माइकल वॉन ने चुटीले अंदाज में शुभकामनाएं दी, जिसका जवाब पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने भी मजेदार तरीके से दिया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Michael Vaughan- Wasim Jaffer (Image source: Twitter)

Michael Vaughan- Wasim Jaffer (Image source: Twitter)

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर 16 फरवरी को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। जाफर ने जब से संन्यास लिया है, तब से उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अलग अवतार से फैंस के बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। वहीं, ट्विटर पर वसीम और पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन के बीच नोंक-झोंक देखने को मिलती रहती है। वॉन ने जाफर के जन्मदिन पर भी एक चुटीली बधाई वाला ट्वीट किया।

Advertisment

वॉन ने वसीम जाफर को जन्मदिन की बधाई चुटीली अंदाज में दी

माइकल वॉन और वसीम जाफर क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद ट्विटर की पिच पर एक-दूसरे के खिलाफ मजाकिया अंदाज में आमने-सामने आते रहते हैं। गौरतलब है कि वॉन अक्सर भारतीय क्रिकेट और खिलाड़ियों की आलोचना करते हैं, जिसके जवाब में जाफर इंग्लैंड टीम की भी बखिया उधेड़ देते हैं। वहीं, अब वॉन ने जाफर के जन्मदिन पर भी एक शरारती भरा ट्वीट कर दिया जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

दरअसल, जब वॉन क्रिकेट के मैदान पर सक्रिय थे तो उन्हें कप्तानी और बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था। हालांकि, एकबार माइकल वॉन ने भारत के खिलाफ गेंदबाजी की और उन्हें वसीम जाफर के रूप में अपना पहला टेस्ट विकेट मिल गया। तो बस वॉन ने इसी चीज को जोड़कर वसीम को बधाई दी और लिखा, "मेरे पहले टेस्ट विकेट वसीम जाफर को जन्मदिन की शुभकामनाएं।" जाफर भी कहां रुकने वाले थे और उन्होंने इसके जवाब में लिखा, "हाहा शुक्रिया मेरे स्थायी सोशल मीडिया विकेट"

Advertisment

 

ये देखिए जाफर और वॉन के बीच हुई वार्तालाप

अभी कुछ दिन पहले भारतीय टीम द्वारा अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद भी जाफर और वॉन के बीच ट्विटर पर तंज भरे ट्वीट का आदान-प्रदान हुआ था। वसीम जाफर ने खुद शुरुआत करते हुए माइकल वॉन को टैग करके बताया कि भारत 2016 में उपविजेता, 2018 में चैंपियन, 2020 में फिर उपविजेता और 2022 में चैंपियन बना। इसपर वॉन ने तंज कस्ते हुए कहा कि काश सीनियर भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों से कुछ सीख सके।

जाफर कहां रुकने वाले थे और उन्होंने एक मजेदार मीम शेयर करते हुए वॉन को याद दिलाया कि इंग्लैंड और भारत की टीमों ने कितने इंटरनेशनल खिताब जीते हैं। वसीम ने कहा कि सीनियर पुरुषों में टीम इंडिया ने 5, महेंद्र सिंह धोनी ने 3 जबकि इंग्लैंड ने सिर्फ 2 टूर्नामेंट अपने नाम किए हैं। साथ ही उन्होंने वॉन को सावधान किया कि वे 2019 वनडे वर्ल्ड कप जीत पर ज्यादा घमंड ना करें।

Cricket News India England Michael Vaughan