क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जो लोगों को आपस में जोड़ने की ताकत रखता है। अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए फैन्स सात समंदर पार कर सकते हैं। उनके लिए क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि भावनाओ का सैलाब है, जिसमें वे गोता लगाते हैं। ऐसी भावना भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक में खेले गए दूसरे मुकाबले के दौरान देखने को मिला।
मैच के दौरान का एक वीडियो इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सभी जातियों, धर्मो और राज्यों को एक सूत्र में बांधने वाले राष्ट्रीय गीत 'वंदे मारतम' को हजारों दर्शक गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे एक सुंदर माहौल बन जाता और हजारों फैन्स के एक साथ गाने से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास का संचार होता है।
भारत के राष्ट्रीय गीत को एआर रहमान ने गाया और कंपोज किया है। अक्स जब भारतीय टीम खेलती है तो इसे स्टेडियमों में बजाया जाता है। सभी फैन्स अपनी राजनीतिक विचारधारा के अलग होने के बावजूद इस गाने को एक साथ मिलकर गाते हैं। जो भारत की विभिन्नत में एकता को दर्शाता है।
मैच के दौरान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे शानदार बता रहे हैं। फैन्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि "वंदे मातरम भारतीयों के लिए किसी भी मंत्र से बड़ा है।"
यहां देखिए वीडियो-
'Vande Maataram' from the Cuttack crowd in the 2nd T20i between India and South Africa. pic.twitter.com/yr4HoQWdOI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 12, 2022
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच की बात करें तो मेहमान टीम ने दूसरे टी-20 में भी भारत को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी के लिए कहे जाने के बाद भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उसने अपना पहला विकेट जल्दी गंवा दिया। रुतुराज गायकवाड़ सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए।
श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन किशन 48 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद भारत ने लगातार विकेट गंवाए। हालांकि अय्यर ने 40 रनों का योगदान दिया। दिनेश कार्तिक ने नाबाद 30 रन बनाकर किसी तरह भारत का स्कोर 148 तक पहुंचाया।
इसके जवाब में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटके दिए। भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लेकर मेहमान टीम का स्कोर 29-3 कर दिया। लेकिन हेनरिक क्लासेन ने 46 गेंदों में 81 रनों की मैच विनिंग पारी खेली और लक्ष्य तक पहुंचना आसान कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।