Arjuna Award, Mohammed Shami: भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। शमी को मंगलवार (9 जनवरी) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार प्रदान किया। शमी अर्जुन पुरस्कार पाने वाले 58वें क्रिकेटर हैं। इसमें 12 महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं. करीब दो साल बाद किसी क्रिकेटर को अर्जुन अवॉर्ड मिला है। आखिरी बार शिखर धवन को यह पुरस्कार 2021 में मिला था। सलीम दुर्रानी अर्जुन पुरस्कार पाने वाले पहले क्रिकेटर हैं। 1961 में उन्हें सम्मानित किया गया।
अर्जुन अवॉर्ड मिलने के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कहा, 'अर्जुन अवॉर्ड पाना एक सपने के सच होने जैसा है।' उन्होंने आगे कहा, “कुछ लोग इसके लिए सब कुछ जोखिम में डाल देते हैं। लोगों की जान चली जाती है लेकिन फिर भी कुछ लोगों को ये पुरस्कार नहीं मिल पाता. इसके अलावा, कुछ मुझे जीवन के अंत में मिलते हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे यह पुरस्कार मिला।”
👏 Congratulations to @MdShami11 on receiving the prestigious Arjuna Award.
— The Bharat Army (@thebharatarmy) January 9, 2024
🏏 A recognition for his exceptional service to the Indian cricket.#MohammedShami #Shami #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/Gavym8d9uF
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आज दिल्ली में राष्ट्रपति ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया. एनएनआई से बात करते हुए शमी ने कहा, ''यह मेरे लिए एक स्वप्निल कार्यक्रम है, सबसे पहले इसके लिए धन्यवाद! यह पुरस्कार पाकर मैं खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।' जीवन भर बीत जाता है, लोग पुरस्कार देखते रहते हैं लेकिन मैं उन्हें प्राप्त कर रहा हूं, सभी भारतीय प्रशंसकों को धन्यवाद।"
वर्ल्ड कप के बाद मोहम्मद शमी चोट के कारण मैदान पर नहीं उतर सके. विश्व कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये। शमी पहले तीन मैचों में नहीं खेले लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने बल्लेबाजों को चलता कर दिया. उन्होंने विश्व कप में 7 पारियों में कुल 24 विकेट लिए। शमी को विश्व कप फाइनल के दौरान चोट लग गई थी और उन्होंने अभी तक वापसी नहीं की है। शमी ने कहा, ''चोट खेल का हिस्सा है।''
शमी ने कहा, ''चोट खेल का हिस्सा है, इससे उबरने में कुछ समय लग सकता है लेकिन सबसे बड़ी बात प्रशंसकों से मुझे मिला प्यार है। जल्द से जल्द टीम तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. यह मेरे और इस टीम के लिए अधिक महत्वपूर्ण है।"
मोहम्मद शमी का करियर
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अब तक 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट लिए हैं. उन्होंने 101 वनडे में 195 विकेट और 23 टी20 में 24 विकेट लिए हैं। शमी आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने 110 मैच खेले हैं. शमी ने इस दौरान 127 विकेट लिए हैं.