कप्तान रोहित शर्मा में किस बात का है घमंड? अब नहीं सुनते हैं अपने खिलाड़ियों की बात, देखें वीडियो

सुपर-4 में लगातार दो जीत के साथ श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप 2022 के फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: Twitter)

(Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2022 में मंगलवार को सुपर-4 के तीसरे मैच में भारत और श्रीलंका की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेली। जहां श्रीलंका ने भारत को मुकाबले में 6 विकेट से मात दी। सुपर-4 में लगातार दो जीत के साथ श्रीलंका ने फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। वहीं भारत के लिए एशिया कप में फाइनल की राह मुश्किल हो गई है।

Advertisment

श्रीलंका द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए कहे जाने के बाद भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने मैच के आखिरी ओवर में 174 रन बनाकर सुपर-4 में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

दसुन शनाका की अगुवाई वाली टीम द्वारा लक्ष्य का पीछा करने के दौरान आखिरी ओवर करने गेंदबाजी करने आए युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर पर सभी की नजरें थीं। इस दौरान अर्शदीप ने कप्तान रोहित शर्मा को सुझाव देने या कुछ कहने की कोशिश की, लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।

अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि, 'अबे बात तो सुनो बेचारे की'।

Advertisment

यहा देंखिए वीडियो-

आपको बता दें कि इससे पहले सुपर-4 के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया। मैच में अर्शदीप सिंह ने महत्वपूर्ण समय पर आसिफ अली का कैच ड्रॉप कर दिया था, जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनको लगातार निशाना बनाया गया। हालांकि, आलोचनाओं के बीच पूर्व क्रिकेटरों और साथी खिलाड़ियों ने अर्शदीप सिंह को सपोर्ट किया।

भारत की बात करें तो एशिया कप के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो हार मिलने की वजह से उसके फाइनल में पहुंचने का रास्ता बंद होता दिख रहा है। अगर आज पाकिस्तान अफगानिस्ता को हरा देता है, तो यह सुनिश्चित हो जाएगा कि भारत और अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।

T20-2022 General News India Cricket News Sri Lanka Rohit Sharma Asia Cup 2023