WATCH VIDEO : मोहम्मद सिराज के घातक गेंदबाजी से टुटी लाबुशेन की उंगली, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

  इंग्लैंड के द ओवल के मैदान में खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Marnus Labuschagne

Marnus Labuschagne

आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला महत्वपूर्ण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल शुरु हो चुका हैं।  इंग्लैंड के द ओवल के मैदान में खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। कप्तान रोहित के फैसले को  मोहम्मद सिराज ने मैच के चौथे ही ओवर में उस्मान ख्वाजा का बड़ा विकेट लेकर सही ठहरा दिया है। भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के चलते खबर लिखें जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरो में 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। इस बीच मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर अपनी शानदार गेंदबाजी सबको प्रभावित किया है।

सिराज की शानदार गेंदबाजी से घायल हुआ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

Advertisment

मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने शुरुआती स्पेल में शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया है। सिराज ने अपने शुरुआती छह ओवरों के स्पेल ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर मेडिन डालकर, 16 रन देकर 1 बहुमुल्य विकेट लिया है। इस बीच सिराज की एक जबरदस्त गेंद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के दाएं हाथ पर जाकर लगी थी, जिसके बाद लाबुशेन दर्द से कराहते नजर आए है। हालांकि लाबुशेन की चोट ज्यादा गंभीर नहीं हैै। इस बीच लाबुशेन की चोट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

WTC फाइनल की प्लेइंग इलेवन से बाहर रवि अश्विन

रोहित शर्मा की अगुवाई में खेले जाने वाले इस पहले WTC फाइनल मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से एक बड़े खिलाड़ी का नाम गायब दिखा है। टीम द्वारा टॉस जीतने के बाद जारी किए गए अंतिम प्लेइंग इलेवन में भारतीय स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल नहीं है।

WTC Final : भारत की प्लेंइग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मो. शमी, मो. सिराज। 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

Advertisment

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा,मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान),ट्रेविस हेड,कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी,पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड। 

यहां देखिए वायरल वीडियो

Test cricket Australia Cricket News India Mohammed Shami World Test Championship (2021-23) Twitter Reactions Mashrafe Mortaza