Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड इस समय पाकिस्तान प्रीमियर लीग खेलने में व्यस्त है। पीएसएल में पोलार्ड कराची किंग्स के लिए खेल रहे हैं। पीएसएल के 10वें मुकाबले में पोलार्ड ने एक शानदार कैच जिसकी चर्चा सभी जगह होने लगी। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के मशहूर कीरोन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच भी है।
पोलार्ड के कैच का वीडियो हुआ वायरल
पोलार्ड के इस कैच का बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। लाहौर कलंदर्स की पारी के 13वें ओवर के दौरान मीर हमजा की गेंद पर जहानदाद खान ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में छ्क्का लगाना चाहा लेकिन किरोन पोलार्ड ने बाउंड्री लाइन पर हवा में उड़ते हुए कैच पकड़ लिया।
देखें वीडियो
A Kieron Pollard special on the boundary 🤩
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 24, 2024
(via @thePSLt20) #PSL2024 pic.twitter.com/yPaedfzzod
पोलार्ड ने पहली बार में छलांग लगाकर गेंद को रोका उसके बाद बाउंड्री के बाहर चले गए लेकिन तुरंत बाउंड्री के अंदर आकर कैच को पूरा कर लिया। किरोन पोलार्ड ने ऐसे कैच पहले कई बार ले चुके हैं। आईपीएल के दौरान उन्होंने कई कैच इस तरह के पकड़े थे। अब एक बार फिर उन्होंने अपनी जबरदस्त फील्डिंग से सबको हैरान कर दिया।
पोलार्ड ने टीम को दिलाई जीत
पोलार्ड की फील्डिंग के बाद उनके बैटिंग में जलवा देखने को मिला। पोलार्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स को जीत दिला दी। पोलार्ड ने 33 गेंदों पर 1 चौका और 5 छक्कों के साथ 58 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पोलार्ड के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।