Pakistan Team Give Guard Of Honour to David Warner: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक डेविड वार्नर सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वॉर्नर इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सफेद जर्सी में खेलते नजर नहीं आएंगे. ऐसे में जब इस मैच में डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी करने आए तो पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों ने दो पंक्तियों में खड़े होकर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस घटना का वीडियो क्रिकेट डॉट कॉम एयू ने एक्स पर शेयर किया है।
सिडनी टेस्ट से पहले 1 जनवरी को वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, हालांकि, वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में जब डेविड वार्नर बल्लेबाजी करने आए तो पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने उनका सम्मान किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
डेविड वॉर्नर को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर -
Respect!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2024
A guard of honour for the retiring David Warner #AUSvPAK pic.twitter.com/e1vCaN07Jb
सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान 313 रन पर आउट हो गया। इस मैच की पहली पारी में कंगारू कप्तान पैट कमिंस एक बार फिर पांच विकेट लेने में कामयाब रहे. जिसके चलते पाकिस्तान टीम की पहली पारी 313 रन पर समाप्त हुई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा मैदान में आए. इस दौरान ख्वाजा ने वॉर्नर को गले लगाकर बधाई दी, वहीं वॉर्नर अपने मशहूर अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरे. इस समय पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी दो पंक्तियों में खड़े थे और सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए वार्नर को बधाई दी। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने उनका शुक्रिया अदा किया. पहले दिन का खेल खत्म होने पर डेविड वॉर्नर छह गेंदों पर छह रन बनाकर नाबाद थे.
इस मैच में पाकिस्तान की टीम एक बार फिर कंगारुओं की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाती नजर आई। इस टीम के दोनों शुरुआती बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और सैम अयूब एक विकेट पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान शान मसूद ने 35 रन बनाये. इस मैच में भी बाबर आजम ने निराश किया. वह 26 रन और सऊद शकील 5 रन बनाकर आउट हुए। पहले पांच बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा, लेकिन उसके बाद मो. रिजवान के 88 रन, आगा सलमान के 53 रन और फिर आमेर जमाल की 82 रन की तेज पारी ने टीम को 313 रन तक पहुंचाया।