भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट खेलने के लिए तैयार है। भारत ने अभ्यास मैच में अच्छा खेल दिखाया। वहीं दूसरी तरह इंग्लैंड की टीम बेहतरीन फॉर्म में है और हाल ही में उसने न्यूजीलैंड को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया।
विराट कोहली ने कैमरामैन का दिन बना दिया
टीम इंडिया बुधवार को बर्मिंघम पहुंच गई और एजबेस्टन में ट्रेनिंग के साथ शुरुआत की। एजबेस्टन की आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें विराट कोहली और शुभमन गिल एक साथ जाते हुए देखे जा सकते हैं। वीडियो में ट्रेनिंग ग्राउंड से बाहर निकलने के बाद कैमरामैन को दोनों बल्लेबाजों का पीछा करते हुए देखा गया।
हालांकि, इस दौरान विराट कोहली पीछे मुड़ते हैं और प्यारी सी मुस्कान के साथ कैमरामैन से पूछते हैं 'वॉट्स अप?' और फिर आगे की ओर चल पड़ते हैं। वीडियो शेयर करते हुए एजबेस्टन ने कैप्शन लिखा, 'किंग कोहली के साथ चल रहा हूं, मेरी जिंदगी सफल हो गई'।
𝗪𝗮𝗹𝗸𝗶𝗻𝗴 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝘁𝗵𝗲 𝗸𝗶𝗻𝗴. 👑
— Edgbaston (@Edgbaston) June 29, 2022
My life is complete. #Edgbaston | #ENGvIND pic.twitter.com/Ij6kDbnuAA
रोहित शर्मा के होंगे दो और टेस्ट
बात करें इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तो पिछले साल यह सीरीज खेला गया, लेकिन कोरोना महामारी के कारण पांचवां टेस्ट नहीं हो पाया, जो अब खेला जाएगा। भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से पहले ही आगे चल रही है। ऐसे में आखिरी टेस्ट जीतकर या ड्रॉ कराकर भारत सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा। वहीं इंग्लैंड की टीम अपने घर पर सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगी।
रोहित शर्मा के इस टेस्ट मैच में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ, क्योंकि भारतीय कप्तान टेस्ट के दूसरे राउंड में भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वहीं मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि रोहित शर्मा अभी बाहर नहीं हुए हैं। कुछ घंटे अभी भी बाकी है और रोहित के दो टेस्ट और होंगे।
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर रोहित शर्मा पांचवें टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो टीम की अगुवाई तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करेंगे।