रवींद्र जडेजा और संजय मांजरेकर के बीच ऐसा लगता है कि पैचअप हो गया है, क्योंकि वर्तमान में दोनों एक-दूसरे के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मांजरेकर ने जडेजा की काफी आलोचना की थी और तब से जडेजा उनसे नाराज थे। जडेजा ने मांजरेकर के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि जितने मैच आपने खेले हैं और मैंने उससे दोगुना खेला है और अभी खेल रहा हूं। जिन्होंने मुकाम हासिल किया है, उन लोगों को सम्मान करना सीखें।
हालांकि, एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज मैच के बाद मांजरेकर ने जडेजा का इंटरव्यू लिया। इस दौरान सवाल पूछने से पहले मांजरेकर ने मसखरे अंदाज में पूछा कि, तुम मुझसे बात करने के लिए ठीक हो जद्दू।' इस सवाल पर में जडेजा और पूर्व भारतीय क्रिकेटर दोनों हंस पड़े।
गुरुवार को मांजरेकर-जडेजा की स्टोरी ने एक और मोड़ लिया। जडेजा ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि, 'अपने प्यारे दोस्त को स्क्रीन पर देख रहा हूं।' इस ट्वीट पर मांजरेकर ने जवाब दिया और लिखा, हा हा... और आपका प्यारा दोस्त जल्द ही आपको मैदान पर देखने के लिए उत्सुक है।'
यहां देखें ट्वीट-
Ha ha… and your dear friend looking forward to seeing you on the field soon :) https://t.co/eMpZyZYsYU
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) September 30, 2022
20-20 वर्ल्ड कप 2022 में नहीं खेलेंगे जडेजा
आपको बता दें कि संजय मांजरेकर वर्तमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 सीजन में कमेंट्री कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एशिया कप के बाद रवींद्र जडेजा के घुटने की सर्जरी हुई है और फिलहाल वह रिकवर कर रहे हैं। अपने घुटने की चोट के कारण ही रवींद्र जडेजा 20-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
जडेजा न तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच समाप्त हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज का हिस्सा थे और न हीं वह भारत-साउथ अफ्रीका के बीच चल रही सीरीज का हिस्सा हैं। बाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर के नहीं होने पर भारतीय टीम की उनकी कमी खली है, लेकिन अक्षर पटेल के आने से थोड़ी भरपाई जरूर हुई है।