Advertisment

'फूटानी दिखाना है तो बोलो, कैच पकड़ने को नहीं' RCB की खराब फील्डिंग पर आई MEMES की बाढ़

RCB की खराब फील्डिंग के चलते कोलकाता बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। ऐसे में सोशल मीडिया फैंस ने मेजदार MEMES शेयर किए हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
MOHMMD SIRAJ RCB

MOHMMD SIRAJ

आईपीएल 2023 का 36वां मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। विराट कोहली की कप्तानी में खेले गए इस मैच में बैंगलोर को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में बैंगलोर की गेंदबाजी और फील्डिंग बेहद खराब रही थी। खराब फील्डिंग के चलते नितीश राणा, आन्द्रे रसल और रिंकू सिंह जैसे प्रमुख बल्लेबाजों को बैंगलोर के खिलाड़ियों ने जीवनदान दिया था, जिसका खामियाजा उनको हार के तौर पर भुगतान पड़ा।

Advertisment

RCB के खिलाड़ियों ने टपकाए आसान कैच

बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत शानदार रही, शुरुआती ओवरों में थोड़ा धीमा शुरुआत करने के बावजूद कोलकाता ने पहले विकेट के लिए 9 ओवरों में 83 रन जोड़ दिए थे। जिसमें ओपनर जेसन रॉय की 56 रनों की कमाल की पारी शामिल थी। बैंगलोर को पहली सफलता लोकल बॉय विजय कुमार वैशाख ने जगदीशन को आउट करके दिलाया।

उसी ओवर की आखिरी गेंद पर खतरनाक लग रहे जेसन रॉय को भी वैशाख ने बोल्ड करके चलता किया। इनके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने साझेदारी कर कोलकाता की पारी को संभाला, लेकिन इस दौरान बैंगलोर की फील्डिंग काफी सुस्त नजर आई। वैशाख के 13वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने लॉंग ऑफ पर राणा का आसान कैच छोड़ दिया था।

Advertisment

पारी के 15वें में सिराज की गेंद पर फिर राणा ने पुल शॉट खेला था जो सीधा हर्षल पटेल के हाथों में गया था, लेकिन हर्षल पटेल ने कैच गिरा दिया, जिसका खामियाजा बैंगलोर को राणा की आतिशी पारी के रूप में भुगतना पड़ा। नितीश राणा दो जीवनदान के बाद 21 गेंदों पर 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर हसरंगा के शिकार बने। खराब फील्डिंग के चलते कोलकाता बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। सोशल मीडिया पर बैंगलोर की खराब फील्डिंग को लेकर फैंस जमकर आलोचना करते नजर आए।

देखिए बैंगलोर की खराब फील्डिंग के बाद फैंस के रिएक्शन

 

T20-2023 Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 harshal patel Bangalore Mohammed Siraj