Advertisment

"हम कार नहीं हैं कि आप पेट्रोल भरकर हमें चला दें" बेन स्टोक्स ने संन्यास पर दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने सीरीज के शुरुआत से पहले ही वनडे क्रिकेट छोड़ने के अपने फैसले का खुलासा किया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ben Stokes

Ben Stokes ( Image Credit: Twitter)

बेन स्टोक्स ने 18 जुलाई को अपने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर पूरे क्रिकेट जगत को झटका दिया था। इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जुलाई को पहला वनडे मुकाबला खेला और उसी दिन स्टोक्स ने अपने वनडे करियर का आखिरी मैच भी खेला। यह मैच डरहम में खेला गया और साउथ अफ्रीका ने मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisment

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने सीरीज के शुरुआत से पहले ही वनडे क्रिकेट छोड़ने के अपने फैसले का खुलासा किया।

बेन स्टोक्स के बदौलत इंग्लैंड ने जीता था साल 2019 का वर्ल्ड कप 

इंग्लैंड ने साल 2019 से पहले वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता था लेकिन वह बेन स्टोक्स का कमाल ही था जिसके बदौलत इंग्लैंड ने अपने ही धरती पर पहला वर्ल्ड कप उठाया। स्टोक्स कई वनडे मैचों में टीम का हिस्सा रहे हैं और साल 2019 में इयोन मोर्गन की वर्ल्ड कप विजेता टीम का एक मुख्य हिस्सा थे। स्टोक्स के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। स्टोक्स के नाबाद 84 रन की मदद से इंग्लैंड की टीम अपना पहला 50 ओवर का वर्ल्ड कप खिताब जीतने में सफल रही थी।

स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट को छोड़ने के अपने फैसले पर बात की और कहा कि आगामी टूर्नामेंट को ध्यान में रखते और अपने क्रिकेट करियर को लंबा करने के लिए मुझे मेरे शरीर का भी ख्याल रखना है। उन्होंने इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप और अगले साल वनडे वर्ल्ड कप के बारे में भी बात की। 

अपने आखरी वनडे मैच से पहले स्टोक्स ने कही ये बात 

अपने करियर के आखरी वनडे मैच से पहले बेन स्टोक्स ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "यह मेरे लिए कभी भी आसान नहीं होने वाला था, लेकिन अब टेस्ट टीम का कप्तान होने के नाते और उसमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए, मुझे अपने शरीर की देखभाल करनी है क्योंकि मैं लंबे समय तक खेलना चाहता हूं। हम कोई कार नहीं हैं जहां आप हमें पेट्रोल से भर सकें। इसका आप पर प्रभाव पड़ता है। शेड्यूल पूरा पैक है, और आप सभी खिलाड़ियों से कह रहे हैं कि आप अपना 100% प्रयास करते रहें जब भी आप अपने देश के लिए मैदान पर उतरें तो।"

मैं इंग्लैंड टीम के लिए 150 टेस्ट मैच खेलना चाहता हूँ : बेन स्टोक्स 

स्टोक्स ने आगे कहा कि, "मैं देखता हूं कि जब से जिमी और ब्रॉडी ने लिमिटेड ओवर्स वाले क्रिकेट खेलना बंद कर दिया है तब से उनका करियर कैसे आगे बढ़ा है। मैं इंग्लैंड के लिए 140 से 150 टेस्ट मैच खेलना चाहता हूं। उम्मीद है कि जब मैं 35-36 साल का हो जाऊँगा तो मैं इस फैसले पर पीछे मुड़कर देख सकता हूँ और कह सकता हूँ कि मैं इससे खुश हूँ।"

बता दें कि स्टोक्स ने सिर्फ वनडे से संन्यास लिया है वह टी-20 और टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

General News England Ben Stokes England vs South Africa 2022