"हमें वर्ल्ड कप से मतलब नहीं, हम भारत आटें की बोरी लेने आ रहे हैं": बाबर आजम; फैंस ने उड़ाया भद्दा मजाक

हमें केवल भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले को ही नहीं जीतना, अगर हमें वर्ल्ड कप जीतना है तो सभी टीमों के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाना होगा

author-image
Manoj Kumar
New Update
Babar-Azam-India-Cricket-Team

Babar-Azam-India-Cricket-Team

31 अगस्त से पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप का आयोजन होने वाला है। हाइब्रिड मॉडल के तहत चार मुकाबले पाकिस्तान में और बाकी के नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस बीच सभी एशियाई टीमें खिताब जीतने के लिए तैयारियां शुरु कर चुकी हैं। वहीं भारतीय टीम, वेस्टइंडीज दौरे पर है जो एशिया कप के लिहाज से अहम रहने वाला है। पाकिस्तान टीम भी 16 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है।

Advertisment

वहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 2 टेस्ट और 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं। पाकिस्तान का यह दौरा आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा। इस बीच श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होने से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।

हम केवल भारत के खिलाफ ही जीतने के लिए नहीं सोच रहे - बाबर आजम

15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का रोमांचक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस दौरान जब भी मौका मिलता है तब पाकिस्तानी मीडिया, कप्तान बाबर आजम से भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के बारे में पूछने से नहीं चुकती।

इस बीच बाबर आजम को श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर पूछा गया तो उन्होने कहा कि 'हमें केवल भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले को ही नहीं जीतना, अगर हमें वर्ल्ड कप जीतना है तो सभी टीमों के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाना होगा, और हम उसी कोशिश में लगे हैं। हम भारत में खेलने जरूर जा रहे हैं, लेकिन केवल भारत से ही नहीं खेलेंगे।'

Advertisment

बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। हालांकि पाकिस्तान का प्रदर्शन टेस्ट मुकाबलों में बेहद बुरा रहा है। पाकिस्तान को घर पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

यहा देखिए बाबर के बयान पर फैंस के रिएक्शन

Test cricket India Asia Cup 2023 Babar Azam Pakistan ODI World Cup 2023