Advertisment

'हम वर्ल्ड कप खेलने नहीं...', पाकिस्तान के खेल मंत्री की भारतीय क्रिकेट बोर्ड को खुली धमकी!

आगामी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होने वाला है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
India vs Pakistan पाकिस्तान India v Pakistan, World Cup 2023 IND vs PAK

India vs Pakistan

आगामी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होने वाला है। 19 नवंबर तक चलने वाला यह मेगा टूर्नामेंट भारत के 10 अलग-अलग मैदानों में खेला जाएगा। हालांकि, दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार 15 अक्टूबर को खेले जाने वाले भारत-पाक मुकाबले का है।

Advertisment

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाले एशिया कप पर सबकी नजरे टिकी हैं। जिसके चार मुकाबले पाकिस्तान में और बाकी के नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस बीच पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने वर्ल्ड कप को लेकर पीसीबी को भारत में नहीं खेलने की सलाह देते हुए सभी को चौंका दिया है।

पीसीबी को वर्ल्ड कप के लिए भी न्यूट्रल वेन्यू की मांग करनी चाहिए- एहसान मजारी

दरअसल, भारत के पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना करने के बाद एसीसी ने जनरल काउंसिल मीटिंग में पाकिस्तान की ओर से प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को स्वीकारते हुए एशिया कप के आयोजन की मंजूरी दी थी। हालांकि, एसीसी के अंतिम फैसले से पहले पीसीबी की ओर से कई बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में नहीं होने के केस में वर्ल्ड कप में शामिल नहीं होने के बयान मीडिया में आए थे।

Advertisment

हालांकि, फिर पूर्व पीसीबी ने ही बीच का रास्ता निकालकर हाइब्रिड मॉडल की पेशकस की थी। इस बीच पाकिस्तान में खेल के प्रभारी मंत्री एहसान मजारी ने कहा है कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान की नहीं आ रहा, तो उनका देश भारत में 2023 वर्ल्ड कप खेलने नहीं जाएगा।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मजारी ने कहा, 'मेरी निजी राय है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मेरे मंत्रालय के अंतर्गत आता है, इसलिए अगर भारत अपने एशिया कप मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की मांग करता है, तो हम भी भारत में हमारे वर्ल्ड कप मैचों के लिए यही मांग करेंगे।'

बात दें कि यह बयान मजारी की तरफ से तब आया है, जब पाकिस्तान सरकार ने आगामी वर्ल्ड कप में शामिल होने पर विचार करने के लिए एक समिति गठित की है। गौरतलब है कि पीसीबी कई बार कह चुकी है कि पाकिस्तान आगामी वर्ल्ड कप खेलेगी या नहीं यह फैसला पाकिस्तान सरकार करेगी।

Advertisment

यहां देखिए पाकिस्तानी मंत्री के बयान पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

T20-2023 Cricket News Virat Kohli India Asia Cup 2023 Pakistan ODI World Cup 2023