आगामी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होने वाला है। 19 नवंबर तक चलने वाला यह मेगा टूर्नामेंट भारत के 10 अलग-अलग मैदानों में खेला जाएगा। हालांकि, दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार 15 अक्टूबर को खेले जाने वाले भारत-पाक मुकाबले का है।
वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाले एशिया कप पर सबकी नजरे टिकी हैं। जिसके चार मुकाबले पाकिस्तान में और बाकी के नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस बीच पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने वर्ल्ड कप को लेकर पीसीबी को भारत में नहीं खेलने की सलाह देते हुए सभी को चौंका दिया है।
पीसीबी को वर्ल्ड कप के लिए भी न्यूट्रल वेन्यू की मांग करनी चाहिए- एहसान मजारी
दरअसल, भारत के पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना करने के बाद एसीसी ने जनरल काउंसिल मीटिंग में पाकिस्तान की ओर से प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को स्वीकारते हुए एशिया कप के आयोजन की मंजूरी दी थी। हालांकि, एसीसी के अंतिम फैसले से पहले पीसीबी की ओर से कई बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में नहीं होने के केस में वर्ल्ड कप में शामिल नहीं होने के बयान मीडिया में आए थे।
हालांकि, फिर पूर्व पीसीबी ने ही बीच का रास्ता निकालकर हाइब्रिड मॉडल की पेशकस की थी। इस बीच पाकिस्तान में खेल के प्रभारी मंत्री एहसान मजारी ने कहा है कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान की नहीं आ रहा, तो उनका देश भारत में 2023 वर्ल्ड कप खेलने नहीं जाएगा।
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मजारी ने कहा, 'मेरी निजी राय है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मेरे मंत्रालय के अंतर्गत आता है, इसलिए अगर भारत अपने एशिया कप मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की मांग करता है, तो हम भी भारत में हमारे वर्ल्ड कप मैचों के लिए यही मांग करेंगे।'
बात दें कि यह बयान मजारी की तरफ से तब आया है, जब पाकिस्तान सरकार ने आगामी वर्ल्ड कप में शामिल होने पर विचार करने के लिए एक समिति गठित की है। गौरतलब है कि पीसीबी कई बार कह चुकी है कि पाकिस्तान आगामी वर्ल्ड कप खेलेगी या नहीं यह फैसला पाकिस्तान सरकार करेगी।
यहां देखिए पाकिस्तानी मंत्री के बयान पर फैंस के रिएक्शन
There is no comparison between Asia cup & WC
— shamba mazumder (@itsshambo) July 9, 2023
— Kamina (@bittu7664) July 9, 2023
Afghanistan ke sath kya hoga woh socho 😂
— Naveen (@_naveenish) July 9, 2023
Matt aao
— Ishaan Meet (@ishaanmeet) July 9, 2023
Demand toh kar hee sakte hain, bhale he woh fulfil na ho 🤣🤣🤣
— Dr Khushboo 🇮🇳 (@khushbookadri) July 9, 2023
Pakistan ki jagah Zimbabwe khel lengi world cup👀😹
— Atul (@dikhhat_hai_) July 9, 2023
Pak can play all their matches at home with Zimbabwe.
— Deepak-JSR (@Deepak_D1105) July 9, 2023
beggars can't be choosers 😭
— Adish (@AdishG97) July 9, 2023
2 kaudi ke log jyada fudka nahi karte
— Sonnal S Sinha (@sonnalssinha) July 9, 2023
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) July 9, 2023