आईपीएल 2023 का 43वां मैच आईपीएल के इतिहास में कई सालों तक याद रखा जाएगा। यह मैच अपने शानदार खेल की वजह से नहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर के बीच हुई खतरनाक भिड़ंत के लिए फैंस को लंबे समय तक याद रहेगा।
दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद की शुरुआत आज से 10 साल पहले आईपीएल 2013 में हुई है, जो अब तक बदस्तूर जारी है। लखनऊ में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने 18 रनों से जीत दर्ज कर बैंगलोर में मिली करीबी हार का हिसाब बराबर किया। लेकिन कोहली-गंभीर का विवाद सुर्खियों में रहा।
अब इस विवाद पर अपनी मजाकिया कटाक्षों के लिए जाना जाने वाले आइसलैंड क्रिकेट ने चुटकी ली है। आइसलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारी ट्विटर अकाउंट से मैच में हुई इस नोकझोंक के लिए ट्वीट किया है।
आइसलैंड क्रिकेट ने कोहली-गंभीर विवाद पर ली चुटकी
आइसलैंड क्रिकेट अक्सर अपने मजाकिया कटाक्षों के चलते सुर्खियों में बना रहता है। साल के अंत में इंग्लैंड और पाकिस्तान में खेली गई टेस्ट सीरीज को लेकर पहली बार आइसलैंड क्रिकेट ने मजेदार ट्वीट के जरिए सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद भारत-पाकिस्तान सीरीज की मेजबानी के लिए भी इसने कई शानदार ट्वीट किए थे।
लेकिन इस बार आइसलैंड क्रिकेट ने आईपीएल में हुए विवाद पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि, 'जब आईपीएल के मैच डे-फाइट फॉर्मेट में खेले जाते हैं तो हमें अच्छा लगता है।' आइसलैंड क्रिकेट का इस ट्वीट का इशारा कोहली और गंभीर के बीच हुए विवाद की ओर था।
बता दें कि लखनऊ की बैटिंग के 17वें ओवर में अमित मिश्रा और अफ़ग़ानिस्तान के नवीन उल हक क्रीज पर मौजूद थे।इस दौरान विराट कोहली और अमित मिश्रा के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जो आखिर में आते-आते गौतम गंभीर तक पहुंच गई।
हालांकि, साथी खिलाड़ियों और अंपायर के बीच बचाव से मामला हाथापाई तक नहीं पहुंचा। इस मामले के बाद आईपीएल ने विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना और नवीन पर 50 फीसदी जुर्माना लगाया है।
We love it when IPL matches are played using the day-fight format.
— Iceland Cricket (@icelandcricket) May 1, 2023
सोशल मीडिया पर भिड़ती नजर आई दोनों टीमें
दोनों टीमों के सोशल मीडिया हैंडल ने लड़ाई को और तेज कर दिया। मुकाबले के बाद दोनों टीमों के सोशल मीडिया हैंडल पर जोरदार तकरार देखने को मिली, क्योंकि बैंगलोर ने भीड़ को शांत करते हुए कोहली की तस्वीर ट्वीट की और लिखा ' जो जाता है, वही आता है! हमारी 12वीं मैन आर्मी सादर प्रणाम भेजें।' बता दें कि इससे पहले आईपीएल के 15वें मुकाबले में लखनऊ ने बैंगलोर पर एक विकेट से जीत के बाद जोशीले अंदाज में बैंगलोर के जुमले 'प्ले बोल्ड' पर कटाक्ष किया था।
What goes around comes around! 🤫
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 1, 2023
Our 12th Man Army send their regards. 🤷♂️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #LSGvRCB pic.twitter.com/Ec8sRKK9FA