Advertisment

विराट कोहली के साथ अपनी तुलना पर सौरव गांगुली ने कह दी बड़ी बात

पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने दोनों पीढ़ियों अपने और वर्तमान दौर के बारे में बात की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli and Sourav Ganguly. (Photo by Kuntal Chakrabarty/IANS)

Virat Kohli and Sourav Ganguly. (Photo by Kuntal Chakrabarty/IANS)

एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। उन्होंने सुपर-4 राउंड में अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मुकाबले में अपना 71वां शतक पूरा किया, जो उनका टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहला शतक है। उनके इस पारी के बाद विशेषज्ञ, क्रिकेटर्स और फैन्स ने जमकर तारीफ की है। अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है।

Advertisment

पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने दोनों पीढ़ियों अपने और वर्तमान दौर के बारे में बात की। बता दें कि सौरव गांगुली और विराट कोहली को उनके आक्रामक अंदाज और मैदान के अंदर व बाहर मुखर रवैये के लिए जाना जाता है।

जानिए सौरव गांगुली ने क्या कहा?

गांगुली ने कहा कि हम अलग-अलग जनरेशन में खेले और काफी अधिक क्रिकेट खेला। मैंने अपने जनरेशन में खेला और वह अभी खेल रहे हैं। शायद वह मुझसे ज्यादा मैच खेल रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि कप्तानी की तुलना होनी चाहिए। एक खिलाड़ी के रूप में स्किल्स की तुलना होनी चाहिए। मुझे लगता है कि उनके पास मुझसे ज्यादा स्किल्स है।

Advertisment

इसके बाद गांगुली ने दुनिया में कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले दो सालों में क्रिकेट में हुए बदलाव और खिलाड़ियों पर इसके प्रभाव के बारे में भी बात की।

उन्होंने कहा कि इस समय मैंने उससे अधिक खेला है, लेकिन वह इससे आगे निकल जाएगा। वह जबरदस्त है। क्रिकेट थोड़ा और व्यस्त हो गया है। कोविड की वजह से पिछले दो सीजन काफी कठिन रहे हैं। लेकिन रिवार्ड अच्छे मिले हैं।

सौरव गांगुली ने आगे कहा कि मैं उन्हें देखने को नहीं मिलता। हर कोई मीडिया की नजर में है। बस समय के साथ नाम बदलते रहते हैं। मुझे इसके बारे में आधा नहीं पता, क्योंकि मैं इतना नहीं पढ़ता हूं। मैं होटल में प्रवेश करते हुए रिसेप्शन में सबसे पहले यही कहता हूं कि बॉस सुबह मेरे दरवाजे के नीचे न्यूजपेपर मत रखना।

Cricket News Virat Kohli India General News Sourav Ganguly