20-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 में 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप 2 का पहला मैच खेला गया। विराट कोहली के शानदार बल्लेबाजी के बदौलत भारत ने 4 विकेट से रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की। मैच में भारत ने आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को हराया। इसके बाद पूरा देश जश्न में डूब गया। पूरे ग्राउन्ड में भारत के जीत पर ऐसा कोहराम मचा जिससे ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑल राउंडर मिचेल मार्श हिल गए हैं।
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम हारने की कगार पर थी, लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के 113 रन की साझेदारी ने पूरा गेम बदल दिया। कोहली अंत तक टीके थे और उन्होंने 53 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को एक रोमांचक जीत दिलाई।
कोहली की इस पारी के लिए फैंस के साथ क्रिकेट जगत के हर दिग्गज ने उनकी सरहना की है। इसपर ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श भी शामिल हो गए और श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले एक प्रेस मीट में बड़ा बयान दिया।
मिचेल मार्श का बड़ा बयान
उन्होंने कहा कि, "मुझे वास्तव में लगता है कि हमें वर्ल्ड कप को वहीं रोक देना चाहिए। भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने के नजरिए से हमेशा रोमांचक और थ्रीलर होता है। मैं इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकता कि उस भीड़ में होना और इसका हिस्सा बनना कैसा होगा।"
उन्होंने आगे कहा की, "लेकिन हाँ। बिल्कुल ही अद्भुत। विराट कोहली का करियर 12 महीने से बेहद ही खराब रहा है। उन्होंने अपनी इस अविश्वसनीय पारी के बदौलत वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ दी है। उम्मीद करता हूं आगे भी हमें ऐसे मुकाबले देखने को मिले।’
बता दें की 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ भिड़ने वाला है और यह मैच ऑस्ट्रेलिया के नजरिए से बेहद ही अहम है। ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इस हिसाब से देखें तो अगर ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच हारा तो उनका सेमीफाइनल में जानें का सपना टूट जाएगा।