आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को हुआ था। सभी टीमें अपने सात-सात मैच खेल चुकी है। इनमें से कुछ टीमों के लिए आईपीएल का शुरुआती हाफ अब तक अच्छा रहा, तो कुछ टीमों के लिए बेहद बुरा। कोलकाता नाइट राइडर्स उन टीमों में से हैं जिनका अब तक का आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा है।
टीम को खेले गए सात मुकाबलों में से केवल दो में कामयाबी मिली है। चार अंकों के साथ कोलकाता पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर काबिज है। कोलकाता को अगला मुकाबला 26 अप्रैल को बैंगलोर के खिलाफ खेलना है। उससे पहले टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित का एक वीडियो सामने आया हैं, जिसमें कोच ने टीम की वापसी के बारें में बात की है।
IPL के दूसरे हाफ में हम जबरदस्त वापसी करेंगें - चंद्रकांत पंडित
नीतीश राणा की कप्तानी में खेल रही कोलकाता का आईपीएल का पहला हाफ अच्छा नहीं रहा है। टीम को पहले ही मुकाबले में DLS के आधार पर हार का सामना कारण पड़ा था। हालांकि, उसके बाद टीम दो मुकाबले जीतने में कामयाब रही थी, लेकिन उसके बाद कोलकाता को लगातार चार मुकाबलों में हार का समाना करना पड़ा है।
ऐसे में टीम को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो आने वाले मैचों में शानदार प्रदर्शन करना होगा। बैंगलोर के खिलाफ दूसरे हाफ की शुरुआत से पहले टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हेड कोच चंद्रकांत पंडित का वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में कोच कहते हैं कि, 'दूसरा हाफ हमारे लिए नई शुरुआत होगी। हम बैंगलोर को पहले भी हरा चुके हैं, हमें अपने ऊपर भरोसा रखना होगा। हमें बस एक जीत की जरूरत है उसके बाद हम उस राह पर आगे चलते जाएंगे। हमको यह नहीं भूलना चाहिए की आईपीएल के पहले हाफ में भी कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था और मैच जितवाए हैं। अब समय आ गया है कि हर खिलाड़ी को हाथ उठाकर जिम्मेदारी लेनी होगी। चिन्नास्वामी मेरे लिए खास मैदान है। पिछले साल इसी मैदान पर हमने (मप्र ने ) मुंबई को हराते हुए रणजी ट्रॉफी अपने नाम की थी।'
बता दें कि कोलकता और बैंगलोर का मुकाबला आज 7.30 से शुरू होगा। बैंगलोर को घरेलू मैदान में हारने के लिए कोलकाता को अपना बेस्ट खेल दिखाना होगा।