in

गुजरात टाइटन्स कैंसर की जागरूकता के लिए नजर आएगी इस स्पेशल किट में, फैंस बोले- ‘कोई भी कलर पहना लो, जीतेगा तो यही’

गुजरात टाइटन्स 15 मई को हैदराबाद के खिलाफ लैवेंडर कलर की किट में नजर आएगी।

गुजरात GT VS DC
गुजरात

आईपीएल 2022 की विजेता गुजरात टाइटन्स के लिए आईपीएल 2023 का सीजन अब तक शानदार रहा है। टीम ने अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में से 8 में जीत के साथ 16 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर मौजूद है। गुजरात को अब तीन लीग मुकाबले और खेलने हैं, जिसमें से हैदराबाद के खिलाफ टीम का आखिरी घरेलू मुकाबला होगा।

उसके अलावा मुंबई और बैंगलोर के खिलाफ टीम को वहीं जाकर खेलना पड़ेगा। सूत्रों के हवाले से आई खबरों के अनुसार हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टीम अपनी नियमित किट में नजर न आकर लैवेंडर कलर की किट में नजर आएगी। 

हमें उम्मीद है कि हमारी यह पहल दूसरों को भी प्रेरित करेगी- हार्दिक पांड्या

गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स 15 मई को हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले आखरी घरेलू मुकाबले में अपनी नियमित किट की जगह लैवेंडर कलर की किट में नजर आएगी। गुजरात के कप्तान, हार्दिक पांड्या ने भी एक आधिकारिक बयान में बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘कैंसर से भारत सहित दुनिया भर में लाखों लोग लड़ाई लड़ रहे है। हम एक टीम के तौर पर इस घातक बीमारी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए एक छोटी सी पहल कर रहे हैं। हमारे लिए लैवेंडर जर्सी पहनना कैंसर रोगियों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने का हमारा तरीका है। हमें उम्मीद है कि हमारी इस पहल से दूसरे लोग भी प्रेरित होंगें।’

गुजरात के इस प्रयास की फैंस सोशल मीडिया पर खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने गुजरात की तारीफ में लिखा, ‘कोई भी कलर पहना लो, जीतेगा तो यही’। इस तरह के कई और मजेदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर नजर आए हैं। 

बता दें कि टेबल टॉपर गुजरात टीम इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में 469 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे पायदान में मौजूद है। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी से लेकर राशिद खान तक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 11 मुकाबलों में 19 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं।

यहां देखिए फैंस के मजेदार रिएक्शन

 

 

IPL 2023 विराट कोहली रोहित शर्मा ODI World Cup 2023

IPL 2023 के 5 उभरते खिलाड़ी जो टूर्नामेंट के बाद कोहली-रोहित की गद्दी के लिए हैं खतरा

नवीन उल हक विराट कोहली IPL

नवीन उल हक पर लगाया जाएगा IPL से जीवन भर के लिए बैन?, विराट कोहली से पंगा पड़ सकता है भारी