Advertisment

"टोपियां पहन के उनको मार रहे थे..." भारतीय गेंदबाजी के बारे में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट की यह बातें सुन खौल उठेगा खून

सईद अनवर और आमिर सोहेल जैसे बल्लेबाज बिना हेलमेट पहने भारतीय गेंदबाजों का सामना करते थे और उन्हें छक्के-चौके मारते थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Salman Butt

Salman Butt ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तानी पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा है की पहले के भारतीय गेंदबाजों के पास गति नहीं थी। उन्होंने कहा है की पाकिस्तान टीम जब भी बल्लेबाजी करने जाती थी तो वह टोपी ही पहन कर जाती थी। उन्होंने दावा किया है कि सईद अनवर और आमिर सोहेल जैसे बल्लेबाज बिना हेलमेट पहने भारतीय गेंदबाजों का सामना करते थे और उन्हें छक्के-चौके मारते थे। बट ने यह बात एक शो के दौरान बोली जब उनसे पूछा गया कि एशियाई परिस्थितियों में शाहिद अफरीदी को सलामी बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया।

Advertisment

क्रिकब्रिज में बात करते हुए उन्होंने फिर इसपर कहा की, "पहले इंडिया की जो बॉलिंग थी उसमे सईद अनवर और आमिर सोहेल जब ओपनिंग जाते थे वो हेलमेट नहीं पहनते थे... टोपियां पहन के उनको मार रहे थे, क्योंकि उस समय पेस नहीं थी।"

देखें वीडियो

Advertisment

भारत और पाकिस्तान अब नहीं खेलते द्विपक्षीय सीरीज

उल्लेखनीय है की भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के करण दोनों टीमों ने जनवरी 2013 से एक-दूसरे के खिलाफ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। इसलिए, फैंस को इन दोनों टीमों के बीच बेहद ही कम मैच देखने को मिले हैं। भारत और पाकिस्तान अब केवल मल्टी नेशन टूर्नामेंट में एक दूसरे के आमने-सामने आते हैं।

वर्ल्ड कप में पहले ही मैच में भिड़ेंगे भारत-पाक

Advertisment

कट्टर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को मेलबर्न में करने वाले हैं। दोनों टीमों के बीच का यह मुकाबला देखने के लिए फैंस बेहद ही उत्सुक हैं। बता दें की पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप 2021 में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया था और एक बड़ा रिकार्ड तोड़ा था।  हाल ही में दोनों के बीच एशिया कप 2022 में आमना सामना हुआ जहां पहले मैच में भारत ने जीत हासिल की और दूसरे मैच को पाकिस्तान ने जीता।

भारतीय टीम में पिछले वर्ल्ड कप के बाद बहुत बदलाव हुए हैं। टीम की कप्तानी इस बार रोहित शर्मा संभाल रहे हैं और कोच राहुल द्रविड़ हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की इन दोनों की जोड़ी आगामी वर्ल्ड कप में भारत को कहाँ तक ले जाती है।

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20 World Cup Pakistan