Advertisment

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने टीम का किया ऐलान, अनुभवी जेसन होल्डर की हुई वापसी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसके लिए वेस्टइंडीज ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
West Indies

West Indies ( Image Credit: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसके लिए वेस्टइंडीज ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। वेस्टइंडीज चयनकर्ताओं ने टीम में अनुभवी जेसन होल्डर को शामिल किया है, जिन्हें बांग्लादेश सीरीज के लिए आराम दिया गया था। निकोलस पूरन टीम का नेतृत्व करेंगे और उनकी अगुवाई में टीम को साबित करने का मौका होगा, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisment

बांग्लादेश सीरीज में कैरेबियाई टीम पूरी तरह से नाकाम रही और इसलिए गलतियों से सीखते हुए आगे बढ़ना चाहेगी। भारत के खिलाफ सीरीज में बहुत कुछ कप्तान निकोलस पूरन और उपकप्तान शाई होप की जोड़ी पर निर्भर करेगा। रोवमन पॉवेल और जेसन होल्डर के अनुभव भी टीम के लिए कारगार साबित होंगे।

टीम में हुए बदलाव की बात करें तो एंडरसन फिलिप और रोमारियो शेफर्ड को ड्रॉप किया गया है। शेफर्ड टीम में नहीं है, लेकिन वह स्पिनर हेडन वॉल्श जूनियर के साथ रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ होंगे।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम-

Advertisment

निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमन पॉवेल, जेडेन सील्स

रिजर्व खिलाड़ी- रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर।

वहीं भारत ने पहले ही वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। वनडे के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है, जबकि टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तान रहेंगे।

Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की वनडे टीम-

शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

शेड्यूल 

पहला वनडे – 22 जुलाई- वेस्टइंडीज बनाम भारत, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन

दूसरा वनडे – 24 जुलाई- वेस्टइंडीज बनाम भारत, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन

तीसरा वनडे – 27 जुलाई- वेस्टइंडीज बनाम भारत, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन

Cricket News India General News West Indies Shikhar Dhawan India vs West Indies 2022 West Indies vs India