Advertisment

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, अनकैप्ड जेरेमी सोलोजानो को मिला मौका

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें जेरेमी सोलोजानो को भी शामिल किया गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
West Indies

West Indies (Image source: Twitter)

वेस्टइंडीज ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें अनकैप्ट प्लेयर जेरेमी सोलोजानो को भी शामिल किया गया। 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 40 प्रथम श्रेणी और 10 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें तीन शतक और आठ अर्धशतक के साथ लगभग 2000 रन बनाये हैं। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 2014 अंडर-19 इंटरनेशनल कप में कैरेबियाई टीम का प्रतिनिधित्व करने के साथ वेस्टइंडीज ए के लिए भी खेला है।

Advertisment

वेस्टइंडीज के चयनकर्तान रोजर हार्पर ने कहा बेस्ट बनाम बेस्ट मैचों ने खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए कुछ समय बिताने का अवसर प्रदान किया। उद्देश्य यह था कि जितना संभव हो श्रीलंका में परिस्थितियों का सामना करने के लिए टीम अनुकरण करें। इसलिए बल्लेबाजों को क्रीज पर समय बिताते हुए कुछ स्कोर करना और गेंदबाजों को दबाव बनाते हुए विकेट लेते देखना अच्छा था।

हार्पर ने की जेरेमी सोलोजानो की प्रशंसा

हार्पर ने कहा कि जेरेमी ने 2019 में वेस्टइंडीज 'ए' टीम के लिए भारत 'ए' के ​​खिलाफ सफलता के साथ खेला। बेस्ट बनाम बेस्ट मैचों में उन्हें गति और स्पिन दोनों के खिलाफ बहुत सहज देखा गया। उन्होंने धैर्य और संयम के साथ प्रदर्शन किया। इस कारण से चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला किया।

Advertisment

वहीं टीम में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं पाने वाले रहकीम कॉर्नवाल ने भी जगह बनाई है। शैनन गेब्रियल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाबर आजम एंड कंपनी के खिलाफ सीरीज से चूक गये. लेकिन उन्होंने नेशनल टीम में वापसी की है। टीम में तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कीरन पॉवेल को शामिल नहीं किया गया है। पॉवेल ने इस साल की शुरुआत में जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है-

क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), नक्रमाह बोनर, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, शाई होप, काइल मेयर्स, वीरासामी पेरमौल, केमार रोच, जेडेन सील्स, जेरेमी सोलोजानो और जोमेल वारिकन।

दो मैचों की टेस्ट सीरीज रविवार 21 नवंबर से शुरू होगी और दोनों मैच गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Test cricket Cricket News General News West Indies