Advertisment

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए टीम की घोषणा की

दोनों टीमें अब सीमित ओवर के खेल के लिए 2 जुलाई से फिरसे आपस में भिड़ेंगे। टीमों के बीच तीन टी-20 सीरीज और उतने ही वनडे मैच खेले जाएंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
West Indies. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

West Indies. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

वेस्टइंडीज ने दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में बांग्लादेश को 2-0 के क्लीन स्वीप करते हुए टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया। दोनों टीम अब सीमित ओवर के खेल के लिए 2 जुलाई से फिरसे आपस में भिड़ेंगे। टीमों के बीच तीन टी-20 सीरीज और उतने ही वनडे मैच खेले जाएंगे। आगामी लिमिटेड ओवर्स सीरीज को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें ओबेद मैकॉय की टीम में वापसी देखने को मिली है।

Advertisment

टीम में मुख्य बदलाव

फेबियन एलन, रोस्टन चेज और शेल्डन कॉटरेल को वेस्टइंडीज टीम में जगह नहीं मिल पाई, उनकी जगह शामराह ब्रुक्स, अल्जारी जोसेफ, कीमो पॉल और डीवोन थॉमस पर भरोसा जताया गया है। टीम में निकोलस पूरन को कप्तान और धुआंधार बल्लेबाज रोवमन पॉवेल को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैकॉय के इंडियन टी-20 लीग और टी-20 ब्लास्ट में अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में शामिल किया गया है ताकि वह अपनी फॉर्म को बरकरार रखे और टीम में अहम योगदान दें।

नए कप्तान की तलाश में वेस्टइंडीज 

Advertisment

वेस्टइंडीज के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेंस ने रोवमन पॉवेल के उप-कप्तान बनाए जानें पर कहा कि वह भविष्य के लिए कप्तान की तलाश में हैं। डेसमंड हेंस ने बातचीत में कहा कि, "रोवमन CPL में कप्तानी करते हैं और उन्होंने टीम का भी नेतृत्व कई बार किया है। वह बतौर कप्तान सफल रहे हैं। साथ ही हम भविष्य के लिए कप्तानों की तलाश में हैं और रोवमन के साथ ही हमने कई खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में सोचा है। ताकि हमें एक अच्छा नेतृत्व करने वाला खिलाड़ी मिल जाए।"

हेंस ने कहा कि, "हम टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टीम बना रहे हैं जिसमें युवाओं को भी मौका दिया जा रहा। हम इस बड़े टूर्नामेंट में एक मजबूत टीम बनकर सामने आना चाहते हैं।"

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम:

Advertisment

निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उप-कप्तान), शामराह ब्रुक्स, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेद मैकॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डीवोन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम:

निकोलस पूरन (कप्तान), साई होप (उप-कप्तान), शामराह ब्रुक्स, केसी कार्टी, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, एंडरसन फिलिप, रोवमन पॉवेल, जायडन सील्स।

आमना-सामना

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने टी-20 सीरीज में 13 मैचों में एक- दूसरे से भिड़ें हैं। इसमें से 7 मैच वेस्टइंडीज ने और 5 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं। वहीं 1 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ।

वनडे में दोनों टीमों ने 41 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है। इन 41 मैचों में से वेस्टइंडीज ने 21 और बांग्लादेश ने 18 मैच जीते हैं। 2 मैच बिना नतीजे के समाप्त हुए।

General News West Indies