भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, इस खतरनाक खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

शिमरोन हेटमायर भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। हेटमायर के वापसी के बाद वेस्टइंडीज की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
West Indies

West Indies ( Image Credit: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज हाल ही में खत्म हुई और भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और  3-0 से सीरीज पर कब्जा किया। ऐसी शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज ने अपने खेमे में बदलाव करने की सोची है। वेस्टइंडीज ने 29 जुलाई से शुरू हो रहे टी-20 मुकाबले के लिए एक घातक खिलाड़ी की वापसी करवाई है। वेस्टइंडीज को भारत के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इन दोनों सीरीज को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।

Advertisment

टीम में शिमरोन हेटमायर की वापसी 

शिमरोन हेटमायर भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। हेटमायर के वापसी के बाद वेस्टइंडीज की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। हेटमायर को इंडियन टी-20 लीग में खेलने का अनुभव है और उन्होंने कई मैचों में अच्छी पारियाँ भी खेली हैं और ऐसे में वह अपने अनुभव के साथ टीम में बड़ा योगदान देने की कोशिश करेंगे। बता दें कि टीम में निकोलस पूरन को कप्तान बनाया गया है। टीम में ऑल राउंडर जेसन होल्डर की भी वापसी हुई है और वनडे सीरीज की तरह ही वेस्टइंडीज की टीम मजबूत है।

यहां देखिए टी-20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी-20 – 29 जुलाई, ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
  • दूसरा टी-20 – 1 अगस्त, वार्नर पार्क, बसीटेरे, सेंट किट्स
  • तीसरा टी-20 – 2 अगस्त,वार्नर पार्क, बसीटेरे, सेंट किट्स
  • चौथा टी-20- 6 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
  • पांचवां टी-20 – 7 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम -

निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शामरह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेद मैकॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।

Advertisment
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल (फिटनेस टेस्ट के आधार पर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव (फिटनेस टेस्ट के आधार पर), भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
West Indies vs India India vs West Indies 2022 General News West Indies T20-2022 Shimron Hetmyer