वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन मैदान में खेला गया। सीरीज के इस अहम मुकाबले में कैरेबियन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते महज 181 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में कप्तान शाई होप की कप्तानी पारी की मदद से वेस्टइंडीज चार साल बाद भारत को किसी वनडे मुकाबले में हराने में कामयाब रही। इस जीत के साथ कैरेबियन टीम ने सीरीज में बराबरी कर ली है। अब सीरीज का आखिरी एवं निर्णायक मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा।
कैरेबियन गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना मुकाबले में उतरी टीम इंडिया की कमान इस मुकाबले में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई थी। लेकिन बल्ले और गेंद के साथ हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन एक बार फिर निराशाजनक रहा।
टॉस जीतकर कैरेबियन कप्तान शाई होप ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही। सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की। ईशान किशन 55 रन बनाकर और शुभमन गिल 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि इन दो झटकों के बाद भारतीय टीम वापसी नहीं कर सकी।
संजू सैमसन से लेकर सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या सहित सभी मध्यक्रम बल्लेबाजों ने बेहद गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर सस्ते में पवेलियन लौटते गए। लगातार गिरते विकेटों के चलते टीम इंडिया महज 181 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की ओर से गेंदबाज गुडाकेश मोती और रोमारियो शेफर्ड ने 3-3 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स की 36 रनों की धमाकेदार पारी के मदद से शानदार शुरुआत की। हालांकि मेयर्स के अलावा ब्रैंडन किंग और एलिक ऐथानेज ज्यादा योगदान नहीं दे सके और सस्ते में पवेलियन लौट गए। वेस्टइंडीज की लड़खड़ाती पारी को कप्तान शाई होप और केसी कार्टी ने संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः नाबाद 63 और 48 रनों की पारी खेलकर मैच जीताने में अहम योगदान दिया।
इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की चार साल से चली आ रही जीत का सिलसिला भी खत्म हो गया। भारत ने 2019 से वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 9 वनडे मैच जीते थे।
यहां देखिए भारत की हार पर फैंस के रिएक्शन
Richest league talunt🤣🤣🤣😂😂🤣😂😂
— HARIS°•. (@H_ArisCric) July 29, 2023
DISAPPOINTED
— Dhaval Patel (@CricCrazy0) July 29, 2023
Bkl team
— Harsh Sharma (@HarshSh01413512) July 29, 2023
Bhai Goatli aur Hitman ko aaj hi rest dena tha kya 😭
— Juggernaut (@AlexHales2001) July 29, 2023
Achha hai pata to chala ki kaisi preparation chal rahi hai.
— Khush Thakkar (@Khush_Thakkar12) July 29, 2023
Thanks to Rohit and dravid we are now a zimbabwe level cricket team. Worst captain coach combo ever
— AK🚩 (@Rc18forever) July 29, 2023
Hardik Pandya vice captain of ICT on what basis?
— Mr. Vampire (@_CaptainKohli) July 29, 2023
that's not good from India. There should be Kholi or Rohit. 😓
— 000.sui 🔥 (@myselfn10n) July 29, 2023
🔔 baja diya WI nay
— Akash Patel (@acash1008) July 29, 2023