Advertisment

टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज कप्तान ने टीम इंडिया को दी सरेआम धमकी!

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी। पहला टेस्ट डोमिनिका में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Team India (Image Credit- BCCI Twitter)

Team India (Image Credit- BCCI Twitter)

क्रैग ब्रैथवेट का बयान: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी। पहला टेस्ट डोमिनिका में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज टीम के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने एक बयान के जरिए भारतीय टीम के लिए आवाज उठाई है। 

Advertisment
वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान क्रेग ब्रैथवेट का मानना ​​है कि भारत के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मानसिक तैयारी और रणनीति के तहत क्रिकेट खेलने से टीम को जरूर सफलता हासिल होगी। 

आपको बता दें कि दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सीजन की बेहतर शुरुआत की उम्मीद

क्रेग ब्रैथवेट और उनकी टीम भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए सीजन की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल वेस्टइंडीज के क्रिकेटर कुली क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। 

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ब्रेथवेट के हवाले से कहा, “अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण है। हम भारत के खिलाफ खेल रहे हैं और हर कोई इसका इंतजार कर रहा है।"

“एक टीम के रूप में, बल्लेबाजों और गेंदबाजों के रूप में, हम जानते हैं कि क्या उम्मीद करनी है। इसके लिए तैयारी बहुत जरूरी है। हम भारतीय टीम और यहां की परिस्थितियों को जानते हैं, इसलिए मानसिक तैयारी बहुत महत्वपूर्ण है। हमें एक सटीक रणनीति बनानी होगी और उस पर अमल करना होगा। ब्रेथवेट ने मांग की कि कैरेबियाई क्रिकेट प्रेमी बड़ी संख्या में टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए आएं।"

उन्होंने कहा, "पहला टेस्ट डोमिनिका में खेला जाएगा और हम चाहते हैं कि हमारे प्रशंसक बड़ी संख्या में आएं।"

बता दें कि, दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इसके बाद 27 जुलाई से तीन वनडे और 3 अगस्त से पांच टी20 मैच होंगे।

Test cricket Cricket News India General News West Indies World Test Championship (2021-23) WTC