Advertisment

20-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने क्या कहा?

टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने निराशा व्यक्त की और कहा कि टीम ने अपने फैन्स को निराश किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
West Indies

West Indies ( Image Credit: Twitter)

दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के लिए 20-20 वर्ल्ड कप 2022 का सफर अब समाप्त हो चुका है, क्योंकि पहले राउंड में अपने तीन मैचों में से दो मुकाबले हारकर वह सुपर-12 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। पहले राउंड के उसके आखिरी मैच में आयरलैंड ने 9 विकेट से हराया। इसके साथ ही कैरेबियाई टीम का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया।

Advertisment

हार के बाद निकोलस पूरन ने व्यक्त की निराशा

आयरलैंड के खिलाफ मैच गंवाने और टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने निराशा व्यक्त की और कहा कि टीम ने अपने फैन्स को निराश किया है। उन्होंने अपनी कप्तानी के विफल होने और खुद अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर भी निराशा जाहिर की।

निकोलस पूरन ने मैच के बाद कहा कि, 'हमने अपने फैन्स और खुद को निराश किया। यह निश्चित रूप से दुखी करने वाला है। मैंने अपने प्रदर्शन से खिलाड़ियों को निराश किया है।'

Advertisment

उन्होंने 20-20 वर्ल्ड कप में टीम के निराशाजनक बल्लेबाजी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर गेंदबाजों के लिए डिफेंड करने लायक पर्याप्त स्कोर नहीं था। पूरन ने कहा, 'हमने इस टूर्नामेंट में बिल्कुल भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी सतह पर गेंदबाजों के लिए मुश्किल काम था।'

वेस्टइंडीज के कप्तान ने आयरिश टीम को सुपर-12 में क्वालीफाई करने के लिए बधाई दी और शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए आयरलैंड टीम की तारीफ की।

पॉल स्टर्लिंग ने खेली शानदार पारी

Advertisment

मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग ने 62 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम ने 17.3 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिग ने 48 गेंदों में नाबाद 66 रन और लोर्कन टकर ने 35 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए।

Cricket News General News T20 World Cup 2022 T20-2022 West Indies Ireland