वनडे विश्व कप 2023: वनडे विश्व कप क्वालीफायर सुपर 6 मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ करारी हार के साथ वेस्टइंडीज वनडे विश्व कप से बाहर हो गया। 1975 और 1979 में विश्व विजेता रही वेस्टइंडीज पहली बार वनडे विश्व कप टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जिससे प्रशंसक काफी निराश हो गए।
पिछले 12 वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली वेस्टइंडीज टीम को इस बार क्वालीफाइंग राउंड में बाहर होने से बड़ा झटका लगा है। इस वनडे विश्व कप क्वालीफायर में वेस्टइंडीज की टीम ने अमेरिका और नेपाल के खिलाफ जीत हासिल की। लेकिन जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के खिलाफ करारी हार मिली। 2 जीत के साथ क्वालीफाइंग राउंड के सुपर 6 स्टेज में पहुंची टीम को बड़ा झटका लगा है। सुपर 6 के पहले मैच में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड से हार मिली।
वर्ल्ड चैंपियंस का हुआ बुरा हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को मात्र 9 रनों के स्कोर पर ब्रैंडन मैकमुलेन ने जॉनसन चार्ल्स के रूप में पहला झटका दिया। जिसके बाद शमराह ब्रूक्स भी बिना खाता खोले मैकमुलेन के शिकार हो गए। हालांकि, सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने वेस्टइंडीज की पारी को 22 रन बनाकर संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम के 25 रनों के स्कोर पर वह भी पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की मांग की! कहा “लात मारकर निकालो”
इसके बाद जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने 7वें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को 181 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। स्कॉटलैंड के लिए ब्रैंडन मैकमुलेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा मार्क वॉट, क्रिस सोल और क्रिस ग्रीव्स ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड ने दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर पहला विकेट गंवा दिया। लेकिन, मैथ्यू क्रॉस और मैकमुलेन ने दूसरे विकेट के लिए 125 रनों की शानदार साझेदारी की और ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित की। क्रॉस 74 रन के स्कोर पर नाबाद रहे और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई।
वेस्टइंडीज की हार पर ट्विटर ने ऐसे दिया रिएक्शन
Even Politics and selfishness of their players played the game here too..Ruined a Wonderful team.....
— Sachin Tiwari (@GreatTiwari80) July 1, 2023
This is not the Caribbean side we know pic.twitter.com/8vfIZSRmcQ
— Mohammed Sheriff AHS (@mohammedsheriff) July 1, 2023
Bhayankar downfall bhai. So sad to see em like this.
— Kriti Sharma (@Kriti_Sharma01) July 1, 2023
जिस टीम के खिलाड़ी आइपीएल में ज्यादा इंटरेस्ट लेंगे
— Sanjay Sahu (@MftSanjay) July 1, 2023
वह टीम कभी इंटरनेशनल मैच नही जीत पाएगी
या कहें की दोयम दर्जे की टीम हो जाएगी
जब आईपीएल में करोड़ों मिल जाते हैं
तो देश के लिए कौन पसीना बहायेगा
भारत का भी यही हाल होने वाला है
Abhi ek run bacha hi hua h and isne daal bhi diya.
— Gugguluu (@gugguluu) July 1, 2023
How the mighty have fallen
— Siddharth (@TylerDurden2905) July 1, 2023
First casualty of T20 leagues. Thankyou IPL
— Usman Asghar (@uasghar18) July 1, 2023
Unbelievable downfall.
— Vivek Chaubey (@_Vivvek_) July 1, 2023
We will miss real entertainment 💔
— 𝐅𝓐L𝐂𝕆𝐍 (@Syed_dawoodshah) July 1, 2023
Thala should take west indies citizenship, captain WI and make them WC champions
— F#4 (@Revived_CAT) July 1, 2023
Thala should take west indies citizenship, captain WI and make them WC champions
— F#4 (@Revived_CAT) July 1, 2023
Meanwhile India who will be playing against West Indies for their preparation of world cup 😂 pic.twitter.com/CZkicSxCs4
— lucas (@lucas4840329600) July 1, 2023